राजस्थान सरकार ने हाल ही में यह घोषणा की है कि वो किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे. इस योजना के तहत ऐसे किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा जिन्होंने कृषि करने हेतु लोन लिया था और उनकी खेती अतिवृष्टि या ओलावृष्टि की वजह से ख़राब हो गई है और अब इस लोन को चुकाने में असमर्थ है. ऐसे में वो किसानो को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.
राज्य के ऐसे किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ़ किया जाएगा ताकि वो अपनी खेती को पुनः कर सके. इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा की आप आखिर कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है और लोन माफ़ी की सूचना कहाँ से देख सकते है –
राजस्थान किसान कर्ज माफी ताजा खबर 2024 –
राजस्थान में जिन्होंने ने 2018 और 2019 तक खेती पर लोन या ऋण लिया है, ऐसे किसानों का कर्ज इस योजना के तहत माफ किया जाएगा. जिन्होंने इसके बाद ऋण लिया है तो उन किसानों का इस योजना के तहत लाभ नही दिया जाएगा. इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा उनकी सूची जन सूचना पोर्टल पर देख सकते है।
योजना का नाम | राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना 2024 |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान के किसान |
योजना के तहत कर्फ़ माफ़ी | 2,00,000 रूपये तक |
योजना में किस प्रकार से लाभ मिलेगा | स्वत ही बैंक के माध्यम से जहां पर लोन है |
योजना की सूची कहाँ पर देखे. | jansoochna.rajasthan.gov.in |
Also Read: राजस्थान में अतिथि शिक्षक का वेतन
राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट ऐसे करें चेक –
अगर आप राजस्थान में ऐसे किसानों की कर्ज माफ़ी की सूचना देखना चाहते है तो वो इस योजना के माध्यम से देख कर सकते है. हालांकि इनमे उन्ही किसानों की सूची बताई जायेगी जिन्होंने 2018 और 2019 से पहले लोन लिया है. इस प्रकार से देखे ऋण की सूची –
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आना होता है.
- Step 2 – इसके बाद आपको इसमें इस Schemes वाले पेज पर आना होता है.
- Step 3 – इस पेज पर योजना की पूरी सूची मिल जाती है जिसके साथ ही एक Search का आप्शन भी मिलता है. उस Search वाले Box में Kisan खोजना होता है जिसके बाद राजस्थान किसान से जुडी सारी सूची ओपन हो जायेगी.
- Step 4 – इसमें आपको Rajasthan kisan loan waiver scheme 2019 पर आना होता है. इसके बाद इसमें आपको Know your kisan waiver information पर क्लिक करना होता है.
इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड और उस साल का चुनाव करना होगा जिस साल में आपने लोन लिया है और इसको सर्च करना होता है. यह करने के बाद आपको आपके आधार कार्ड से जुडी पूरी जानकारी मिल जाती है जिसमे आपको आपका लोन माफ़ हुआ है या नही, उसकी सूची मिल जाती है जो की काफी आसान है और आप अपना नाम देख सकते है. इसके अलावा इसमें आप अपने क्षेत्र के सभी लाभार्थियों का नाम भी देख सकते है.
राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना का लाभ –
इस योजना का लाभ छोटे और सीमान्त किसानों को दिया जाएगा जिसमे किसानों का 2,00,000 तक का कर्ज माफ़ किया जाएगा. इसमें किसी भी किसानों को अब सरकारी विभागों के ज्यादा चक्कर नही काटने पड़ेंगे. इससे किसानों का आसानी से कर्ज माफ़ किया जाएगा.
Also Read: एकल नारी पेंशन योजना राजस्थान
Rajasthan किसान कर्ज माफी योजना के तहत कितनी राशि माफ की जा रही है?
राजस्थान सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि अगर किसी किसान का कर्ज 2 लाख रुपये तक है, तो उसे माफ कर दिया जाएगा। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को राहत देने के लिए शुरू की गई है।
किसान कर्ज माफी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना के लिए किसानों को अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। सरकार बैंक के माध्यम से किसानों का डेटा प्राप्त करके कर्ज माफी का लाभ देती है। अगर आपका नाम कर्ज माफी लिस्ट में आया है तो ऋण माफ हो जाएगा।
Also Read: नाम से खसरा नंबर राजस्थान कैसे देखें