अगर आपने या आपके गांव के किसी व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में आवेदन किया था और जानना चाहते हैं कि आवास योजना की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. इस पोस्ट में हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है कि आवास योजना की ऑनलाइन सूची कैसे देख सकते हैं –
इस तरह देखें अपने गांव की pm awas yojana सूची (लिस्ट) –
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आवास योजना की यह pmayg.nic.in आधिकारिक वेबसाइट खोलें
- अब इस वेबसाइट के होम पेज पर Awaassoft मेनू पर जाकर Report ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, इसमें Social Audit Reports टैब के अंतर्गत “Beneficiary details for verification” के ऑप्शन को खोलें
- इसके बाद अपने राज्य (State) का चयन करें.
- फिर अपना जिला/जनपद (District) सेलेक्ट करें.
- फिर अपने ब्लॉक को चुनें.
- इसके बाद अपना ग्राम पंचायत चुनें.
- अब आप किस वित्तीय वर्ष की लिस्ट देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
- फिर जिस आवास योजना के लिए अपने आवेदन किया है, उसे सेलेक्ट करें.
- अंत में कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करें.
- बस इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके ग्राम पंचायत के आवास योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी.
- अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो चुका है, तो आपको इस लिस्ट में अपना नाम दिख जाएगा.
इस तरह आप अपना या अपने गाँव के किसी अन्य व्यक्ति का नाम आवास योजना में देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – यूपी आंगनवाड़ी भर्ती की लास्ट डेट क्या है
ग्रामीण अवास से जुड़ी ताजा अपडेट –
|
PM आवास योजना का उद्देश्य –
भारत सरकार द्वारा झुग्गी-झोपड़ी या सड़कों पर बेघर रहने वाले परिवारों को अपना पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है –
- इस योजना के तहत सरकार जरूरतमंद परिवारों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख (मैदानी इलाके में)
- 1.30 लाख (पहाड़ी व दुर्गम इलाके में) प्रदान कर करती है.
जून 2015 में इंदिरा गाँधी ग्रामीण आवास योजना का नाम बदल कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कर दिया गया था। तब से इस योजना के माध्यम से लगभग 3 करोड़ परिवारों को सरकार द्वारा पक्के मकान बनाने हेतु पैसा दिया गया है।
आवास योजना में कैसे आवेदन करते हैं?
अगर आप भी इस PMAY का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानों व जन सेवा केंद्र के माध्यम से भरे जा सकते हैं।
आवेदन स्वीकृत होने के बाद पैसे भेजे जाएंगे. जो लोग आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, वह पीएम आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक कर लें. इसकी प्रक्रिया ऊपर हमने बताई है।
आवास योजना में कितना पैसा मिलता है, कैसे चेक करें?
इस योजना के तहत गरीब व बेघर परिवारों को 1 लाख 30 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिन लोगों ने हाल ही में PMAY के लिए आवेदन किया था, उन लोगों की नई लिस्ट जारी कर दी गई. आप इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर हमने बताया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
आवास योजना ग्रामीण की अधिकारिक वेबसाइट से आप ऑफलाइन फॉर्म भरने का प्रिंट निकाल सकते हैं। यहाँ हमने आपको डायरेक्ट आवेदन फॉर्म की कॉपी देखने या डाउनलोड करने का लिंक दिया है – pmayg form download
पोस्ट का सारांश –
दोस्तों, प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसने देश के करोड़ों गरीब परिवारों के पक्के मकान के सपने को सच किया है. इस लेख में हमने आपको 2024 आवास योजना की लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई है. आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको पसंद आई है तो इसे दूसरों के साथ भी अवश्य शेयर करें. साथ ही अगर आपका कोई अन्य सवाल हो, तो हमें कॉमेंट करके बताएं.
इसे भी पढ़ें – कामगार योजना का फॉर्म कैसे भरें