अटल पेंशन योजना Chart: कितना पैसा कटता है?

WhatsApp Group Join Now

आज के समय में ऐसा कहा जाता है की आज की बचत और कल की कमाई. ऐसी ही एक योजना को हाल ही में सरकार द्वारा शुरू किया है. इस योजना में अटल पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है जिसमे की आपको एक निश्चित आयु होने तक एक निश्चित राशी जमा करवानी होती है और इसमें आवेदक के 60 साल तक होने पर हर माह कुछ निश्चित पेंशन मिलती है. कितना पैसा जमा करवाने पर कितनी पेंशन मिलेगी वो हमको अटल पेंशन योजना Chart में समझ आ जाता है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में आगे बता रहे है. 

अटल पेंशन योजना Chart 2024 – 

देश में संचालित यह एक ऐसी योजना है जिसमे आवेदक अपनी इच्छानुसार पैसे जमा करवा सकते है और अपनी 60 साल की उम्र के बाद एक निश्चित राशी पेंशन के रूप में ले सकते है. इस योजना में भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है जो इस योजना की पात्रता और मापदंडों को पूरा करता हो. अटल पेंशन योजना के तहत कितना पैसा कटता है? इसकी पूरी जानकारी हम आपको आगे के एक चार्ट के माध्यम से दे रहे है. 

ALSO READ : pm awas yojana: अपने गांव की आवास योजना सूची कैसे देखें (ग्रामीण)

अटल पेंशन योजना Chart – 

अटल पेंशन योजाना के तहत मिलने वाली पेंशन के लिए पहले आवेदकों को यह राशी जमा करवानी होती है जिसके लिए उन्हें बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होता है जिसमे उनकी यह राशी जमा करवानी होती है. 

आयु (योगदान के वर्ष) 1000 मासिक पेंशन के लिए चार्ट 2000 मासिक पेंशन के लिए चार्ट 3000 मासिक पेंशन के लिए चार्ट 4000 मासिक पेंशन के लिए चार्ट 5000 मासिक पेंशन के लिए चार्ट
मासिक भुगतान अपेक्षित आय मासिक भुगतान अपेक्षित आय मासिक भुगतान अपेक्षित आय मासिक भुगतान अपेक्षित आय मासिक भुगतान अपेक्षित आय
18 (42 वर्ष) ₹42 ₹1.7 लाख ₹84 ₹3.4 लाख ₹126 ₹5.1 लाख ₹168 ₹6.8 लाख ₹210 ₹8.5 लाख
20 (40 वर्ष) ₹50 ₹1.7 लाख ₹100 ₹3.4 लाख ₹150 ₹5.1 लाख ₹198 ₹6.8 लाख ₹248 ₹8.5 लाख
22 (38 वर्ष) ₹59 ₹1.7 लाख ₹117 ₹3.4 लाख ₹177 ₹5.1 लाख ₹234 ₹6.8 लाख ₹292 ₹8.5 लाख
24 (36 वर्ष) ₹70 ₹1.7 लाख ₹139 ₹3.4 लाख ₹208 ₹5.1 लाख ₹277 ₹6.8 लाख ₹346 ₹8.5 लाख
26 (34 वर्ष) ₹82 ₹1.7 लाख ₹164 ₹3.4 लाख ₹246 ₹5.1 लाख ₹327 ₹6.8 लाख ₹409 ₹8.5 लाख
28 (32 वर्ष) ₹97 ₹1.7 लाख ₹194 ₹3.4 लाख ₹292 ₹5.1 लाख ₹388 ₹6.8 लाख ₹485 ₹8.5 लाख
30 (30 वर्ष) ₹116 ₹1.7 लाख ₹231 ₹3.4 लाख ₹347 ₹5.1 लाख ₹462 ₹6.8 लाख ₹577 ₹8.5 लाख
32 (28 वर्ष) ₹138 ₹1.7 लाख ₹276 ₹3.4 लाख ₹414 ₹5.1 लाख ₹551 ₹6.8 लाख ₹689 ₹8.5 लाख
34 (26 वर्ष) ₹165 ₹1.7 लाख ₹330 ₹3.4 लाख ₹495 ₹5.1 लाख ₹659 ₹6.8 लाख ₹824 ₹8.5 लाख
36 (24 वर्ष) ₹198 ₹1.7 लाख ₹396 ₹3.4 लाख ₹594 ₹5.1 लाख ₹792 ₹6.8 लाख ₹990 ₹8.5 लाख
38 (22 वर्ष) ₹240 ₹1.7 लाख ₹480 ₹3.4 लाख ₹720 ₹5.1 लाख ₹957 ₹6.8 लाख ₹1,196 ₹8.5 लाख
40 (20 वर्ष) ₹291 ₹1.7 लाख ₹582 ₹3.4 लाख ₹873 ₹5.1 लाख ₹1,164 ₹6.8 लाख ₹1,454 ₹8.5 लाख

अटल पेंशन योजना के तहत आप जितनी भी राशी इस योजना के तहत जमा करवाते है तो उस हिसाब से ही आपकी मासिक पेंशन शुरू होगी और उतना ही आपको आंशिक लाभ मिलेगा. आपेक्षित आय, अगर किसी आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उस स्तिथि में वो राशी उन्हें परिवार को मिलती है. 

अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे ले ?

इस योजना के तहत आवेदक को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में अपना एक खाता खुलवाना होता है और इस पेंशन योजना के तहत हर माह एक निश्चित राशी जमा करवानी होती है. इसके बाद उस जमा राशी के अनुसार आवेदक की आयु 60 साल से ऊपर होने पर उन्हें हर माह एक निश्चित पेंशन ही जायेगी जैसा की ऊपर चार्ट में बताया गया है. 

ALSO READ : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम कैसे करे – स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

Leave a Comment