Balu challan check – बालू चालान चेक करें (बिहार सरकार)

WhatsApp Group Join Now

बिहार राज्य सरकार ने घाटों में ठेकेदारों द्वारा की जा रही गड़बड़ी को सही करने और उस पर एक्शन लेने हेतु एक नई प्रणाली का विस्तार किया है. इस Balu challan check प्रणाली के अंतर्गत अब ठेकेदार एक से अधिक बार एक ही चलाना का उपयोग नहीं कर पायेंगे और उन्हें आसान से ऑनलाइन ट्रैक भी कर पायेंगे. इस तरह ठेकेदार अपने चालान को ऑनलाइन देख सकते है. 

बिहार बालू चालान चेक करें – 

बिहार सरकार पहाड़ी क्षेत्र और खनन साइट्स पर गैरकानूनी खनन और अन्यत्र खनन को रोकने के लिए इस तरह की प्रणाली की शुरुआत की गई है. इसे बिहार खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा नियम कानून लागू किया गया है. इसमें ठेकेदारों का पंजीकरण, गाड़ियों का चालान बनाना, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करना आदि शामिल है. 

योजना का नाम बिहार बालू चालान ऑनलाइन
योजना का संचालन बिहार खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा
चालान की प्रक्रियाँ ऑनलाइन
ऑनलाइन चालान की वेबसाइट https://khanansoft.bihar.gov.in/ 

Also READ :  Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024

Balu Challan Check 2024 – 

बिहार राज्य में पंजीकृत वाहन अपना बालू चालान इस प्रकार से चेक कर सकते है. यह पूरी तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसका उपयोग आप इस तरह से कर सकते है. 

Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है. उस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देता है. 

Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें नीचे की साइड Verify e-challan के नाम से एक आप्शन मिलता है जिस पर आना होता है. यहाँ पर आपको भी कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देता है और इसमें आपको अपनी निजी जानकारी को भरना होता है. इसमें आपको अपने वित्तीय वर्ष का चयन करना होता है और अपने गाडी का नंबर या चालान नंबर दोनों में से किसी एक को डालना होता है जिसके बाद आपको चालान की जानकारी मिल जाती है. 

Step 3 – इसमें आपको इस जानकारी को भरने के बाद आपके वाहन की जानकारी मिल जायेगी जिसमे आपको अपने चालान की जानकारी के साथ कुछ और अन्य जानकारियां भी मिलेगी जो कि इस प्रकार है – 

  • चालान नंबर
  • यूआईडी नंबर
  • चालान की तिथि
  • चालान की वैधता
  • कंसाइनर का नाम
  • चालान से उत्पन्न
  • स्थान
  • पहुच का स्थान
  • वाहन किस प्रकार का है
  • वाहन नंबर
  • किस खनिज से जुड़ा है
  • वाहन में लोड किये गए माल की मात्रा

ALSO READ : SSPMIS भुगतान की स्थिति 2024

बालू चालान कटवाने के लिए इस तरह करें वाहन रजिस्ट्रेशन – 

अगर आप भी बालू चालान चेक करने के लिए ऑनलाइन तरीका अपनाना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले अपने वाहन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसकी सामान्य प्रक्रियां इस प्रकार है – 

Step 1 – इसके लिए सबसे पहले इस पोर्टल पर आना होता है. जिसमे होम पेज पर आपको Vehicle -> registration के नाम से आप्शन मिल जाता है.

Step 2 – इसके बाद इसमें आपको अपनी जानकारी जैसे अपना आधार कार्ड, मालिका का नाम, लिंग, मालिक की जन्म तारिक, मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी भर के ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होता है. इसके बाद अपने वाहन की जानकारी को भर के रजिस्टर कर दे. जिसके बाद आपकी गाडी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. 

इस तरह से आप अपने गाडी का ऑनलाइन चालान देख सकते है और साथ ही अपनी गाड़ी को रजिस्टर कर सकते है. 

ALSO READ : यूपी पंख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Leave a Comment