अगर आप बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बांधकाम कामगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों को उसके जीवन स्तर को सुधारने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यह सहायता राशि ₹2000 से लेकर ₹5000 होती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को सबसे पहले बांधकाम कामगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने को इच्छुक हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें. इसे पढ़ने के बाद आपको बांधकाम कामगार योजना से जुड़े सारे प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा.
बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म –
महाराष्ट्र सरकार की इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण विभाग ने निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए 18 अप्रैल 2020 को बांधकाम कामगार योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत पात्र श्रमिकों को ₹2000 से ₹5000 रूपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है. यह राशि DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. अब तक इस योजना का लाभ 12 लाख से अधिक श्रमिक उठा चुके हैं.
जो भी पात्र श्रमिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले बांधकाम कामगार पोर्टल पर आवेदन फार्म भरना होगा. फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया हम आगे आपको Step by Step बताएंगे –
इसे भी पढ़ें – पढ़ो परदेश योजना, एजुकेशन लोन स्कीम
इस तरह भरें बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म –
जो भी श्रमिक इस योजना के लिए पात्र हैं, वह नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार ऑनलाइन फार्म भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं :-
- बांधकाम कामगार योजना का फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम अपने ब्राउजर में MAHABOCW Portal की आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in ओपन करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर मेन्यू में Workers का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- अब आपको दो विकल्प मिलेंगे – Workers Registration (कामगार नोंदणी) & Welfare Scheme (कल्याणकारी योजना). आप Workers Registration पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए Eligibility Criteria (पात्रता शर्तें) तथा जरूरी दस्तावेजों (Documents) के बारे में जानकारी दी जाएगी.
- अब आपको अपनी Eligibility चेक करने के लिए कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. ये प्रश्न है़ं – जन्मतिथि, क्या आपने 90 से अधिक कार्य किया है, आवासीय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड. अपनी जन्मतिथि भरकर बाकी ऑप्शन पर टिक लगाकर Check Your Eligibility पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद “You are eligible…” का पॉपअप मैसेज आएगा. मैसेज के नीचे Close पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें सबसे पहले अपना नजदीकी WFC Location, आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालकर Proceed to Form पर क्लिक करें.
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां जैसे – अपनी Personal Details (वैयक्तिक माहिती), Residential Address (निवासी पत्ता), Family Details (कौटुंबिक तपशील), Bank Details (बैंक तपशील) आदि सही-सही भरें.
- सभी दस्तावेज दस्तावेज, फोटो आदि अपलोड करें.
- अंत में सबसे नीचे Declaration पर टिक लगाकर Save पर क्लिक करें.
- अपने मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई करें.
- इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे कामगार योजना का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – SBM beneficiary list ( नई शौचालय लाभार्थी लिस्ट)
आवश्यक दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- आवास का प्रमाण-पत्र
- आयु का प्रमाण-पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- 90 या इससे अधिक दिन कार्य करने का प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अंगूठे का निशान
- स्वयं-घोषणा प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
Eligibility Criteria :
- श्रमिक की आयु 18-60 वर्ष के बीच हो.
- श्रमिक ने निर्माण क्षेत्र में कम-से-कम 90 दिन काम किया हो.
बांधकाम कामगार पोर्टल MAHABOCW Portal :
यह पोर्टल महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल (Maharashtra Building and other construction worker’s welfare board) द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर श्रमिक विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – मातृ वंदना योजना फॉर्म online – 6000 रुपये प्रेगनेंसी स्कीम
Mi Hause wemon Ahe Hhar Kam krte 2 te3Ghrache
Dhuni bhadiche Kam krte
Mi 12 fel Ahe
Berojgar Ahe Dhuni bhadiche Kam krte
Sai nath ceolni uma nivas room no A 93 ghann nagar ulhasnagar 4
Sai nath ceolni uma nivas room no A 93 ghann nagar ulhasnagar 4
Online from bharlya nantar ky krayche
Mayuri Ahire
Kamgar majdur
Sunil Gavit
Santrg kamgar Bidkin
Rojgara
आस लगाए