CBSE Board 10th Result check 2025: यूपी, बिहार, दिल्ली सहित देश भर के लाखों छात्रों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है! केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है। जैसा कि आपको पता है CBSE बोर्ड 10th परीक्षा इस साल 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक हुई। इस बार परीक्षा में करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया और अब सभी को अपने परिणाम की बेसब्री से इन्तजार है।
CBSE Board 10th Result check ताजा सूचना –
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक CBSE 10th Result 2025 की पक्की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो मई 2025 के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी होने की पूरी उम्मीद है। पिछले साल (2024) रिजल्ट 13 मई को आया था, तो इस बार भी 10-15 मई के बीच बड़ी खबर मिल सकती है।
विभिन्न राज्यों के लाखो छात्र cbse.gov.in पोर्टल पर रिजल्ट की ऑफिसियल लिंक और लेटेस्ट सूचना देख सकते हैं। रिजल्ट की तारीख का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द आने वाला है।
यह भी पढ़ें – CUET 2025 Exam Schedule 2025: एग्जाम पैटर्न व डेट सीट से जुड़ी बड़ी अपडेट
रिजल्ट जारी होते ही ऐसे करें ऑनलाइन चेक –
CBSE 10th Result 2025 जारी होने के बाद आप निम्नलिखित ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं –
-
cbse.gov.in
-
results.cbse.nic.in
-
cbseresults.nic.in
रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर, और एडमिट कार्ड आईडी डालनी होगी। रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें, ताकि भविष्य में काम आए। भारी ट्रैफिक की स्थिति में वेबसाइट स्लो हो सकती है, तो आप SMS ऑप्शन यूज करें।
SMS से रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक या क्रैश होने की स्थिति में SMS से CBSE 10th Result 2025 चेक करना सबसे आसान है। इसके लिए अपने फोन से 7738299899 पर मैसेज भेजें। मैसेज में टाइप करें: cbse10 [रोल नंबर] [स्कूल नंबर] [सेंटर नंबर]। रिजल्ट तुरंत आपके फोन पर SMS के जरिए मिल जाएगा। यह तरीका यूपी, बिहार जैसे इलाकों में खास तौर पर मददगार है, जहाँ इंटरनेट स्लो हो सकता है।
यह भी पढ़ें – School Summer Vacation 2025: इन राज्यों में 1 मई से 46 दिनों की छुट्टियां, बच्चों के लिए खुशखबरी!
Helpful links –
CBSE Official Website | cbse.gov.in |
CBSE Results Portal | results.cbse.nic.in |
CBSE Exam Results | cbseresults.nic.in |