Check Ration Card List Hardoi, जिला हरदोई वाले यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का राशन कार्ड अब आप आसानी से ऑनलाइन ही देख सकते है। यंहा हमने खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड से जिला हरदोई राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका बताया है यदि आप भी राशन कार्ड ऑनलाइन सुची से निकालना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहिये –

ऐसे देखे जिला हरदोई राशन कार्ड लिस्ट 2024 –

  1. सबसे पहले fcs.up.gov.in वेबसाइड खोलें
  2. होम पेज के राशन कार्ड की पात्रता सूची लिंक पर क्लिक करें
  3. अगले पेज में क्रमश: अपना जिला, टाउन ब्लॉक, ग्राम पंचायत और राशन कार्ड का प्रकार चुनें
  4. इतना करते ही आपके सामने कार्ड सूचीं खुल जायेगी
  5. इसमें से अपना राशन कार्ड खोज कर राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
  6. तो इस प्रकार आपका राशन कार्ड खुल जाएगा, इसे आप डाउनलोड कर सकते है।

अगली पोस्ट – कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर 2024

जिला हरदोई राशन कार्ड लिस्ट हेल्पलाइन नंबर 

यदि आपको अपने राशन कार्ड में किसी भी प्रकार समस्या आती है। तो आप  खाद्य एवं रसद विभाग हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी समस्या को हल कर सकते है।जो हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है –

  • 1800 1800 150
  • 1800 1800 1967

 हरदोई राशन कार्ड सूची –

यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है या नए सदस्य को जोड़ा है अर्थात राशन कार्ड रद्द करवाके नए राशन कार्ड को अपलोड  किया है तो आप इस उपर्युक्त आर्टिकल के माध्यम से हरदोई राशन कार्ड की नयी लिस्ट देख सकते है। या इस लिंक के माध्यम से लिस्ट देख सकते है– fcs.up.gov.in 

हरदोई जिला अपना शहर या ब्लाक चुने

Leave a Comment