CUET 2025 Exam Schedule 2025: एग्जाम पैटर्न व डेट सीट से जुड़ी बड़ी अपडेट

CUET 2025 Exam Schedule: देश भर के लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म होने वाला है! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह एग्जाम 8 मई से 1 जून 2025 तक होगा, जो दिल्ली, यूपी, बिहार सहित 285 शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा। इस बार एग्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव और डेट सीट को लेकर ताजा अपडेट्स सामने आए हैं, जो छात्रों के लिए सपनों को सच करने का सुनहरा मौका है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CUET 2025 की तारीखें और डेट सीट

NTA के मुताबिक, CUET UG 2025 का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 तक कई शिफ्ट्स में होगा। डेट सीट अप्रैल 2025 के आखिरी हफ्ते में cuet.nta.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है। डेट सीट में सब्जेक्ट-वाइज शेड्यूल, शिफ्ट टाइमिंग, और एग्जाम सेंटर की जानकारी होगी। सिटी इंटीमेशन स्लिप मई के पहले हफ्ते में आएगी, और एडमिट कार्ड एग्जाम से 2-3 दिन पहले डाउनलोड हो सकेगा। दिल्ली, बनारस, और जामिया जैसे टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए यह डेट्स चेक करते रहें।

यह भी पढ़ें – UP संविदा मेडिकल कॉलेज भर्ती, Online Form 2025

एग्जाम पैटर्न में बदलाव क्या हुए

UGC चेयरमैन ने CUET 2025 के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। अब छात्र सिर्फ 5 सब्जेक्ट्स चुन सकते हैं (पहले 6 थे), और सभी पेपर्स 60 मिनट के होंगे। कुल 37 सब्जेक्ट्स (13 भाषाएँ, 23 डोमेन, और जनरल टेस्ट) होंगे। Entrepreneurship, Legal Studies जैसे सब्जेक्ट्स हटा दिए गए हैं। सभी सवाल MCQ होंगे, हर सही जवाब के 5 मार्क्स, और गलत जवाब पर 1 मार्क कटेगा। यह बदलाव छात्रों को फोकस्ड तैयारी का मौका देगा।

CUET 2025 एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका

CUET 2025 की सिटी इंटीमेशन स्लिप मई 2025 के पहले हफ्ते में आएगी, जो एग्जाम सिटी बताएगी। एडमिट कार्ड एग्जाम से 2-3 दिन पहले cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन करें (एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें)। इसके बाद स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और डिटेल्स चेक करें।

किसी गलती की स्थिति में तुरंत NTA हेल्पलाइन (011-40759000) पर संपर्क कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – APHWCL Recruitment 2025 में Civil Engineer, Manager और Driver के Posts पर भर्ती

कब और कहाँ होंगे एग्जाम सेंटर्स?

CUET 2025 के लिए 285 शहरों में सेंटर्स होंगे, जिनमें दिल्ली, लखनऊ, पटना, बनारस, और 15 विदेशी शहर शामिल हैं। सेंटर्स का बँटवारा छात्रों की सुविधा और रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा। यूपी और बिहार जैसे राज्यों में ज़्यादा सेंटर्स होंगे, ताकि छात्रों को दूर न जाना पड़े। सटीक सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर मिलेगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment