बिहार सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान प्रदान किया जाता है ताकि वे खेती के काम में डीजल का उपयोग कर सकें और उनकी लागत में कमी आ सके। यह अनुदान विशेष रूप से सूखे या असामान्य मौसम की स्थिति में खेती को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिया जाता है। इस पोस्ट में बता रहे हैं कि कैसे आप डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति, ऑनलाइन चेक कर सकते हैं –
इस तरह चेक करें डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति –
- Step 1 – बिहार सरकार की इस आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं
- Step 2 – वेबसाइट के होम पेज पर आपको ये मेनू दिखेगा “आवेदन की स्थिति एवं प्रिंट” इसके अन्दर दिए गए आप्शन “डीजल सब्सिडी स्थिति” लिंक को खोलें
- Step 3 – अगले पेज में आपको डीजल अनुदान आवेदन स्थिति (2024-25) चेक करने हेतु किसान का Registration Number भरें और Status 🔍 बटन पर क्लिक करें
यह करने पर आपको किसान के द्वारा आवेदन की गयी डिटेल के साथ, सरकार द्वारा जारी डीजल सब्सिडी की जानकारी या वर्तमान स्तिथि दिख जायेगी।
इसे भी पढ़ें – नल जल योजना अनुरक्षक भर्ती लिस्ट 2024
बिहार में डीजल अनुदान कब तक मिलेगा?
बिहार सरकार ने किसानों को खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान देने की घोषणा की है। जिन किसानों ने डीजल अनुदान का रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें अगस्त के आखिरी सप्ताह तक सब्सिडी का पैसा मिल सकता है। यह अनुदान 75 रुपए प्रति लीटर की दर से 750 रुपए प्रति एकड़ दिया जाएगा। धान, मक्का, दलहनी, तेलहनी, और अन्य फसलों के लिए यह अनुदान अधिकतम 8 एकड़ तक मिलेगा।
डीजल अनुदान बिहार से जुड़े सवाल जबाब –
डीजल अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें?
आप बिहार सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट (अप्लाई लिंक) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कितना अनुदान मिलेगा?
इस बार बिहार सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 75 रुपए प्रति लीटर की दर से, 750 रुपए प्रति एकड़ तक अनुदान मिल सकता है। आवेदन स्वीकृत होने के बाद सीधे बैंक खाते में।
किसे अनुदान मिलेगा?
योग्य किसान जो खरीफ फसल की सिंचाई कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा 2024