enidhi bihar: बिहार सरकार ने राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए अपनी सैलरी स्लिप (वेतन विवरण) ई निधि पोर्टल (e-Nidhi CFMS Portal) के माध्यम से डाउनलोड करने की सुविधा दे दी है. अब आपको सैलरी स्लिप के लिए अपने सीनियर अधिकारी या ट्रेज़री के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप ई निधि पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन अपनी मासिक या वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे.
अगर आप भी बिहार सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारी हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आगे हम आपको बिहार ई निधि पोर्टल से वेतन विवरण (Salary Slip) डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे.
बिहार ई निधि बिहार सैलरी स्लिप –
ई-निधि पोर्टल, बिहार सरकार के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन-भत्ते आदि से संबंधित कार्यों के लिए एक व्यापक वित्त प्रबंधन प्रणाली(CFMS) है. इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी अपने वेतन भुगतान से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों को इस पोर्टल के माध्यम से सैलरी स्लिप डाउनलोड की सुविधा देकर इसकी उपयोगिता और भी ज्यादा बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें – मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा, जाने नई अपडेट
बिहार enidhi पोर्टल से अपना वेतन विवरण कैसे डाउनलोड करें :-
- Bihar Employee Salary Slip डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में ई निधि पोर्टल e-nidhi.bihar.gov.in ओपन करें.
- अब लॉगिन सेक्शन में अपना Username और Password डालकर Login करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर Employee/Payee/Pensioner Self Service का पेज खुलेगा.
- इसमें Login As में Employee सेलेक्ट करें.
- एक एक नया फॉर्म खुलेगा. इसमें अपना PAN Number, GPF/PRAN तथा आधार नंबर भरें. इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे भरकर Get me in पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Employee की सारी डिटेल्स आ जाएगी.
- इसी पेज पर नीचे Last Salary Statement का ऑप्शन दिखेगा. इसके सामने आप पिछले तीन महीने, छह महीने या मासिक सैलरी स्लिप डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा. आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करके Download पर क्लिक करें.
- इस तरह आप काफी आसानी से बिहार ई निधि पोर्टल से अपना वेतन विवरण (salary slip) डाउनलोड कर सकते हैं.
ई निधि पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं :
- कर्मचारी का वेतन विवरण डाउनलोड करना
- वेतन वृद्धि की जानकारी
- पदोन्नति (Promotion) की जानकारी
- वेतन वसूली व आवंटन
- NPS Contribution
- GIS Contribution
- टैक्स कटौती
- वार्षिक सैलरी स्टेटमेंट
- वेतन-भत्ते से जुड़ी अन्य जानकारियां
दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आपको ई निधि पोर्टल से Salary Slip डाउनलोड करने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.
यह भी पढ़ें – ई लाभार्थी भुगतान चेक करने का तरीका