साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें

WhatsApp Group Join Now

बिहार राज्य में बिजली आपूर्ति के लिए बिहार को दो जोन में बांटा गया है – साउथ जोन और नॉर्थ जोन. दोनों जोन में अलग-अलग कंपनियां उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करती है. साउथ जोन में बिजली वितरण SBPDCL द्वारा की जाती है तथा नॉर्थ जोन में NBPDCL द्वारा. साउथ बिहार (SBPDCL) के उपभोक्ता अब घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक तथा बिल भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. इस पोस्ट में साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं –

साउथ बिहार बिजली बिल चेक (2024) –

बिल चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़कर आगे बढ़ें –

  • सबसे पहले अपने ब्राउजर में SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल में वेबसाइट का होमपेज खुलेगा.
  • होम पेज पर Instant Payment का विकल्प दिखेगा. इसे टैप करने के बाद, View & Pay Bill पर क्लिक करें.
  • अब Quick Bill Check नाम से एक नया पेज खुलेगा. इसमें अपना उपभोक्ता संख्या डालकर Submit पर क्लिक करें.
  • Submit करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपका नाम, पता, बिजली खपत तथा बकाया बिल के बारे में संपूर्ण जानकारी दी होगी.
  • साउथ बिहार बिजली बिल देखने के बाद आप चाहें तो Payment के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिल ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं.

Also Read – SSPMIS भुगतान की स्थिति 2024

ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान कैसे करें?

बिजली बिल चेक करने के बाद अगर आप अपना बिल ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं, तो यह भी आप आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं.

पहला तरीका

पहला तरीका है कि आप साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in पर जाएं. होम पेज पर Instant Payment सेक्शन में View & Pay Bill पर क्लिक करें. इसके बाद अपना उपभोक्ता संख्या भरें. इतना करते ही आपका बकाया बिजली बिल स्क्रीन पर आ जाएगा. बिल के नीचे Bill Pay का विकल्प मिलेगा. आप Credit Card, Debit Card, Net Banking या फिर BHIM UPI की मदद से अपना बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं.

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका है मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से. इसके लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से जाकर “Bihar Bijli Bill Pay” ऐप इंस्टॉल करें. इसके बाद ऐप ओपन करें और Bill pay के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपना Consumer Number (उपभोक्ता संख्या) डालें. इसके बाद बकाया बिजली की जानकारी आ जाएगी. अब आप इसे किसी भी ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

बिहार साउथ बिजली बिल चेक करने का एक और तरीका –

साउथ बिहार बिजली बिल भुगतान करने का एक तीसरा तरीका भी है. अगर आप Phone Pay, Amazon Pay, Paytm, Google Pay या अन्य किसी UPI पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस ऐप के माध्यम से भी Electricity Bill Pay कर सकते हैं. ऐप में आपको Pay Bill का सेक्शन दिखेगा.

इसमें Electricity पर क्लिक करें. इसमें South Bihar Power Distribution Company Limited या SBPDCL लिखकर सर्च करें. अब अपना उपभोक्ता संख्या (CA Number) डालें. उपभोक्ता संख्या डालने के बाद आपका बकाया बिजली बिल आ जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं.

Also Read – ई निधि पोर्टल से अपना वेतन विवरण डाउनलोड करने का तरीका

SBPDCL क्या है?

SBPDCL का Full Form है – South Bihar Power Distribution Company Limited. यह कंपनी बिहार के साउथ जोन में बिजली की आपूर्ति करती है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in है.

हेल्पलाइन नंबर :

अगर आपको बिजली बिल चेक करने, भुगतान करने, मीटर लगवाने, पावर कट या अन्य किसी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो आप विभाग के टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1912 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर बिजली से जुड़ी आपकी हर समस्या का समाधान मिलेगा.

Also Read – कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा

Leave a Comment