India Post GDS में अगर आपने फॉर्म डाला था तो इसकी 3rd Merit List का इन्तजार जरुर होगा। चिंता मत की कीजिये इस पोस्ट में हम आपको ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट से जुड़ी ताजा और सटीक जानकारी देंगे। जैसा कि आपको पता है इस बार 21413 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक पूरी कराई गयी थी।
इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट 21 मार्च और दूसरी 21 अप्रैल को आने के बाद अब तीसरी मेरिट लिस्ट जल्द ही आने वाली है और इसमें काफी अच्छे चांस हैं कि जिनके अंक 80% या उससे कम होंगे उनका भी नाम मिले।
India post gds 3rd merit list 2025
ताजा जानकारी ये है कि अभी भारतीय डाक विभाग ने India Post GDS 3rd Merit List 2025 की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह मई 2025 के दूसरे हफ्ते (यानी 10 से 15 मई तक) जारी हो सकती है। पहली और दूसरी लिस्ट में चयन न होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह आखिरी मौका हो सकता है। अभी कई रिक्तियां बाकी हैं।
आपको बता दें GDS पद पर चयन 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होता है, जिसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं है। मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलती है, जिनके 10वीं में ज़्यादा अंक हैं। दूसरी लिस्ट के कट-ऑफ से थोड़े कम अंक वाले उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में चयन की सबसे ज़्यादा संभावना है। आरक्षित सीटें (SC/ST/OBC/EWS) और रिक्तियां भी चयन में भूमिका निभाती हैं।
यह भी पढ़ें – CBSE Board 10th Result check 2025: सीबीएसई बोर्ड दसवीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
ग्रामीण डाक सेवक की तीसरी मेरिट लिस्ट ऐसे करें चेक –
India Post GDS 3rd Merit List 2025 चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
-
आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएँ।
-
होमपेज पर Candidate’s Corner में GDS Online Engagement Schedule-I, January 2025 चुनें।
-
अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
-
3rd Merit List 2025 लिंक पर क्लिक करें।
-
PDF खुलेगी, जिसमें CTRL+F से अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।
-
PDF डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
सिलेक्शन होने पर क्या होती है आगे की प्रक्रिया –
तीसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने पर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (ओरिजिनल और कॉपी), आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए, यदि लागू), PWD सर्टिफिकेट (यदि लागू), और 60 दिन का कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट जैसे जरूरी कागजात लाने होंगे। दस्तावेज सत्यापन की तारीख और जगह मेरिट लिस्ट की PDF में बताई जाएगी। समय पर सत्यापन करवाना बेहद जरूरी है, वरना चयन रद्द हो सकता है।
यह भी पढ़ें – UP संविदा मेडिकल कॉलेज भर्ती, Online Form 2025