देश में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई सारे योजनायें चलाई जाती है जिसके माध्यम से लड़कियों को आर्थिक संबल मिल सके और वे शिक्षित और आत्मनिर्भर बन सके. ऐसे ही, हम आपको बताएँगे की देश में लड़कियों के लिए 2024 के लिए नई योजना क्या है? और इन योजनाओं का लाभ आप कैसे भविष्य में भी ले सकते है. आईये जानते है इन योजनाओं के बारे में जो केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही है.
लड़कियों के लिए नई योजना क्या है
केंद्र सरकार द्वारा ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लड़कियों को आर्थिक लाभ और संबल मिलता है. ऐसी ही योजनाओं की सूचना हम आपको दे रहे है.
सुकन्या समृद्धि योजना –
केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत बालिका के 10 वर्ष होने से पहले खाता खुलवाया जाता है जिसमे वो या उसके माता-पिता आगामी 15 साल तक उसमे मासिक एक निश्चित राशि जमा करवाते है. इसमें कम से कम 1000 रूपये हर माह जमा करवाने होते है और उस पर बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा ब्याज दिया जाता है. इन पैसों का उपयोग लड़कियों की शादी और पढाई के लिए भविष्य में उपयोग लिया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि पर सरकार बैंक द्वारा तक़रीबन 7% के आसपास की ब्याजदर दी जाती है हालांकि यह समय के साथ बढती-घटती रहती है. इन जमा पैसों को लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए उपयोग में लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹5000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
LIC बीमा सखी योजना –
देश के प्रधानमंत्री ने हरियाणा से इस योजना की शुरुआत की है. इस के तहत ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपनी दशवी की पढाई पूरी कर ली है उनको LIC Insurance agent बनाया जाएगा और साथ ही उन्हें ट्रेनिंग और स्टाइपेंड दी जायेगी ताकि वो भी इस प्रोफेशन से जुड़ सके. इस योजना में 18 साल से 70 वर्ष तक की लड़कियों और महिलाओं को शामिल किया जाएगा.
लाडो प्रोत्सहान योजना –
इस योजना की राजस्थान सरकार द्वारा की गई है. इस योजना के माध्यम से लड़कियों को उनके जन्म से लेकर उनके 21 साल की होने तक उन्हें आर्थिक संबल देने और पढाई हेतु आर्थिक सहायता देने हेतु इस योजना के माध्यम से 7 आसान किश्तों में 1 लाख तक देगी. इसी योजना को पहले राजश्री योजना के नाम से जाना जाता था जिसमे लड़कियों को 50,000 तक की आर्थिक सहायता दी जाती है परन्तु वही अब इस योजना के माध्यम से 1 लाख तक की सहायता दी जाती है.
राजस्थान अनुप्रति योजना –
राजस्थान में गरीब घर की लड़कियों को नौकरी में मदद हेतु और कोचिंग करने में मदद करने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के माध्यम से लड़कियों को मुफ्त कोचिंग करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना की शुरुआत पूर्व में अशोक गहलोत सरकार द्वारा की गई थी और वर्तमान में भी यह संचालित की जाती है.
यह भी पढ़ें – शिक्षा ऋण योजना: पढ़ाई की कुल फीस का 90 फ़ीसदी देगी सरकार, ऐसे मिलेगा पैसा
कर्नाटक की सुभद्रा योजना –
कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा भी लडकियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से ऐसी महिलाये जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिनका नाम NFSA की सूची में है उन्हें राज्य सरकार द्वारा हर साल 10,000 रूपये 5 आसान किश्तों में भेजे जाते है.