Lado Protsahan Yojana Online Registration: राजस्थान राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद और गरीब लड़कियों को आर्थिक सहायता देने के लिए लाडो प्रोत्सहान योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत उनके जन्म से लेकर और उनकी पढाई के खर्च हेतु और उनके 21 साल की होने तक उन्हें 1,000,00 रुपयों तक की आर्थिक सहायता दी जायेगी. इस योजना के तहत राजस्थान की जरूरतमंद लड़किया उनके माता-पिता और संरक्षक के माध्यम से आवेदन कर सकते है. इस योजना के बारे में आपको विस्तृत जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे है.
लाडो प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 –
बेटी के जन्म होने पर लाडो प्रोत्साहन योजना में रजिस्ट्रेशन, सरकारी चिकत्सा संसथान या जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से हो सकेगा। लाडो प्रोत्सहान योजना की शुरुआत राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा की गई है. इस योजना के तहत राज्य में लड़कियों के जन्म से लेकर उनके 21 साल की होने तक उन्हें 1 लाख रुपये तक आर्थिक सहायता 7 किस्तों में दी जायेगी ताकि वो पैसों के कारण पढाई रोक न सके और ना ही इसकी वजह से उन्हें कोई परेशानी का सामना करना पड़े.
मुख्य बिंदु
योजना का नाम | लाडो प्रोत्सहान योजना 2024 |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान राज्य की जरूरतमंद लड़कियां |
योजना का संचालन | राजस्थान राज्य सरकार द्वारा |
योजना का लाभ | 1,00,00 तक की आर्थिक सहायता देना |
योजना में आवेदन | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
इस पोस्ट को पढ़ें ➤ samuh loan (समूह लोन) महिलाओ के लिए, जाने इसमें कैसे मिलता है पैसा
लाडो प्रोत्सहान योजना के उद्देश्य –
इस योजना के कुछ उद्देश्य जो इस योजना को विशेष बनाते है –
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लड़कियों को आर्थिक सहायता देना है ताकि वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सके.
- पैसों की कमी की वजह से लड़कियां अपनी पढ़ाई नही रोक सके, यह योजना उन्हें इसके लिए मदद करेगी.
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के प्रति बढ़ रही कुरूतियों को रोकना है कि लड़कियों को बोझ न समझा जाए.
लाडो प्रोत्सहान योजना के तहत दी जाने वाली राशि –
लाडो प्रोत्सहान योजना के तहत लड़कियों को कुल 7 किश्तों में कुल 1 लाख रूपये दिए जाते है जो की इस प्रकार है –
- 6000 रुपए तब जब बालिका 6वीं कक्षा में आएगी तब उसे मिलेंगे।
- 8000 रुपए तब जब बालिका जब 9वीं कक्षा में आएगी तब उसे मिलेंगे।
- 10000 रुपए तब जब बालिका जब 10वीं कक्षा में आएगी तब उसे मिलेंगे।
- 12000 रुपए तब जब बालिका जब 11वीं कक्षा में आएगी तब उसे मिलेंगे।
- 14000 तब जब बालिका जब 12वीं कक्षा में आएगी तब उसे रुपए मिलेंगे।
- 50000 रुपए तब जब व्यवसायिक अध्ययन के लिए बालिका को की राशि दी जाएगी।
इस पोस्ट को पढ़ें ➤ गरीब लोन योजना की जानकारी
लाडो प्रोत्सहान में आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज और पात्रता –
इस योजना में आवेदन करने वाले लड़किया राजस्थान की मूल की निवासी होनी चाहिए या उसका जन्म राजस्थान में ही हुआ हो. इस योजना में आवेदन करने हेतु जरुरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बेटी के जन्म का जन्म प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज
- चालू मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- माता पिता का पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी का पासपोर्ट साइज फोटो
लाडो प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से होगा
लाडो प्रोत्सहान योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रियां की शुरुआत वर्तमान में नही की गई है. इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया की घोषणा जल्द ही की जायेगी. इस योजना में आवेदन की प्रक्रियां शुरू होने पर इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा.
इस पोस्ट को पढ़ें ➤ sbm beneficiary list village wise (सरकारी शौचालय लाभार्थी लिस्ट)