सामान्य तौर पर हमे जब भी पैसों की जरूरत होती है तो हम बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेते है जैसे पर्सनल लोन, बिज़नस लोन, होम लोन इत्यादि. ऐसे ही घर की औरतें कुछ अन्य औरतों के साथ मिल कर भी लोन सकती है जिसको जिसे महिला समूह लोन के नाम से जानते है. सामान्य तौर पर यह लोन 10-20 महिलाओं के एक समूह को दिया जाता है और इस तरह के लोन में जो भी राशी मिलती है वो उन महिलाओं में समान रूप में बाँटी जाती है और जो भी उसकी किश्त और पुनः भुगतान होता है वो महिलाएं समान रूप से मिल कर भरती है. इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है ताकि इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल सके.
महिला समूह लोन 2024 –
ऐसी कई बैंक और वित्तीय संस्थान है जो महिलाओं के समूह को लोन देती है जिससे वो अपने घर या अन्य निजी कार्यों को समान रूप से कर सके और अपनी जरूरतों को पूरा कर सके. यह एक तरह से असुरक्षित लोन किस श्रेणी में आता है जिसमे बिना किसी चीज़ को गिरवी रखे महिलाओं को लोन दिया जाता है.
लोन का नाम | महिला समूह लोन 2024 |
लोन का प्रकार | असुरक्षित ( Unsecured ) |
लोन किन्हें मिलता है | महिलाओं के समूह को |
लोन कौन देता है | बैंक या वित्तीय संस्थान |
लोन की अधिकतम राशि | 3,000,00 ( बैंक पर निर्भर होता है ) |
इसे भी पढ़ें – गरीब लोन योजना
महिला समूह लोन कौनसी बैंक देती है ?
अब अगर किसी को इस प्रकार का लोन लेना है तो वो ऐसे में किसी भी बैंक से लोन ले सकते है जो इस प्रकार का लोन देती है. सामान्य तौर पर इस प्रकार का लोन यह बैंक देती है –
- HDFC Bank
- IDFC Bank
- Gramin Bank ( राज्य ग्रामीण बैंक )
इसके अलावा और भी बैंक है जो इस प्रकार के ऋण महिलाओं को देती है परन्तु यह वो कुछ बैंक है जो इन लोन को आसान सुविधा और किश्तों पर देती है.
महिला समूह ऋण कैसे ले ?
अगर आप इस तरह का ऋण लेना चाहते है तो उसके लिए आपको इस प्रोसेस कसे गुजरना होता है.
- इसके लिए आपको ( विशेष तौर पर महिलाओं को ) किसी महिला समूह से जुड़ना होता है जो पहले से इस तरह के लोन लेते है )
- उसके बाद वो जिस भी बैंक से लोन लेते है, वहां पर आपको अपना एक खाता खुलवाना होता है. उसके बाद उन महिलाओं के साथ ही आपको भी आवेदन करना होता है.
यह एक सामान्य प्रक्रियां है जिसमे आपको साथ में रहकर ही आवेदन करना होता है. अगर आपके दस्तावेज और आपके द्वारा बैंक को दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आपको ऋण की राशी दे दी जाती है.
इसे भी पढ़ें – शौचालय लाभार्थी लिस्ट 2024 कैसे देखें?
महिला समूह ऋण के लिए पात्रता और जरुरी दस्तावेज –
अगर आप इस तरह के लोन लेते है तो आपके पास यह पात्रताएं और दस्तावेजों का होना जरुरी है –
- आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड.
- आवेदन करने वाली महिला का PAN Card
- अगर आपने पहले कही से इस लोन लिया है तो आपको उस बैंक की ऋण की किश्त समय पर चुकानी होगी तो ही आप इस तरह के लोन के लिए पात्र होंगे.
- यह लोन महिलाओं के समूह को ही दिया जाता है तो उसके लिए आपको किसी न किसी महिला समूह से ही जुड़ना होगा.
इस प्रकार का ऋण केवल महिलाओं को ही मिलता है ताकि वो अपनी आर्थिक हालातों को सुधार सके.
सम्बंधित सवाल जबाब –
समूह लोन क्या होता है?
यह एक ऐसा लोन होता है जो एक समूह के सदस्यों को एक साथ मिलकर दिया जाता है। इसमें सभी सदस्य लोन की गारंटी देते हैं और मिलकर उसका भुगतान करते हैं। ये लोन खासकर उन लोगों के लिए होता है जिनके पास व्यक्तिगत गारंटी देने की क्षमता नहीं होती।
समूह लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
समूह लोन के लिए उन समूहों के सदस्य आवेदन कर सकते हैं जो खुद का छोटा व्यवसाय करना चाहते हैं या अपने काम को बढ़ाना चाहते हैं। इसमें महिलाएं, किसान, और छोटे व्यापारी आमतौर पर शामिल होते हैं।
लोन की राशि कितनी होती है?
समूह लोन की राशि समूह के सदस्यों की जरूरत और समूह की कुल क्षमता पर निर्भर करती है। आमतौर पर ये राशि छोटी होती है, जैसे 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक।
samuh loan कैसे मिलता है?
समूह लोन के लिए पहले समूह के सभी सदस्य मिलकर एक आवेदन करते हैं। इसके बाद, बैंक या वित्तीय संस्था उनके व्यवसाय योजना और समूह की क्षमता को देखकर लोन मंजूर करती है।
अगर समूह का कोई सदस्य लोन नहीं चुका पाता तो क्या होता है?
अगर समूह का कोई सदस्य लोन नहीं चुका पाता है, तो बाकी सदस्य मिलकर उस राशि का भुगतान करते हैं। इसलिए समूह लोन में सभी सदस्यों की जिम्मेदारी होती है कि वो समय पर लोन चुकाएं।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहना योजना EKYC कैसे करें?