pf ka paisa kaise check karen: इस तरह चेक कर सकते हैं तुरंत पीएफ का पैसा

WhatsApp Group Join Now

अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और जानना चाहते हैं कि अब तक आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा हुआ है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी का एक छोटा भाग उसके पीएफ यानी पर्सनल फंड अकाउंट में जमा हो जाता है. यह पैसा किसी आपातकालीन स्थिति में या फिर रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते हैं.

अगर आपकी सैलरी में से लंबे समय से पीएफ कट रहा है, तो आपके मन यह सवाल जरूर आता होगा कि अब कब तक कितना पैसा पीएफ अकाउंट में जमा हुआ है. पीएफ अकाउंट का बैंलेस चेक करने के लिए आपके कहीं जाने की जरुरत नहीं है. इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं.

pf ka paisa kaise check karen 2024 –

हर कर्मचारी चाहे वो सरकारी क्षेत्र में काम करता है या फिर प्राइवेट में, सबका एक पीएफ अकाउंट होता है. इस अकाउंट में हर महीऊ व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा जमा होता है. इस पैसे पर सरकार ब्याज भी देती है. पीएफ का पैसा आप किसी इमरजेंसी में या फिर रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते हैं.

अगर आप जानना चाहते कि आपके पीएफ अकाउंट कितना पैसा जमा हो चुका है, तो यह आप आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से जान सकते हैं. आगे हम आपको पीएफ का पैसा चेक करने के 4 तरीके बताएंगे. इनमें से कुछ तरीका ऑनलाइन तथा कुछ ऑफलाइन. मतलब आप चाहें तो बिना इंटरनेट के भी पीएफ अकाउंट बैंलेस चेक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड लोन योजना 

मिस्ड कॉल से पीएफ का पैसा चेक करें :

यह पीएफ का पैसा चेक करने का सबसे आसान तरीका है. इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना है. बस कुछ ही मिनट में आपके पीएफ अकाउंट बैलेंस की पूरी डिटेल्स SMS के द्वारा आपके मोबाइल पर आ जाएगी.

Note : यह तरीका तभी काम करेगा, जब आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) चालू होगा तथा UAN से आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड होगा.

पीएफ बैलेंस चेक करें SMS से :

SMS के माध्यम से भी आप बिना इंटरनेट के पीएक का पैसा चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर भेज दें. यहां ENG अंग्रेजी भाषा के को इंगित करता है. आप चाहें तो इसकी जगह HIN (हिन्दी), पंजाबी (PUN), मराठी (MAR), बंगाली (BEN) आदि भी टाइप कर सकते हैं.

SMS भेजने के कुछ ही मिनट बाद आपको PF Account Balance Details प्राप्त होगी.

वेबसाइट के माध्यम से चेक करें पीएफ बैलेंस :

EPFO की वेबसाइट PF बैलेंस ऑनलाइन चेक करने का एक आसान तरीका है. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट – epfindia.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Service सेक्शन में For Employees पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें.
  • अब अपना UAN Number, Password और कैप्चा कोड डालकर Login पर क्लिक करें.
  • लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका नाम, PAN, UAN आदि दिखाई जाएगी.
  • अब अपना Member ID सेलेक्ट करें. अगर आप एक से अधिक कंपनी में काम कर चुके हैं, तो अलग-अलग पीएफ अकाउंट होगा‌.  आप जिस PF अकाउंट का पैसा चेक करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
  • अब अपनी पसंद के अनुसार View Passbook New Yearly (नया वार्षिक) या Old Full (पुराना पूरा) चुनें.
  • अब इतना करते ही आपके पीएफ अकाउंट बैलेंस की पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी जाएगी.

मोबाइल ऐप से पीएफ का पैसा चेक करें :

मिस्ड कॉल, SMS और वेबसाइट के अलावा पीएफ बैलेंस चेक करने का चौथा तरीका है UMANG App.

  • सबसे पहले अपने प्ले स्टोर से UMANG App डाउनलोड करें. Click here
  • अब Register पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर व ओटीपी रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • अब लॉगिन करके EPFO पर क्लिक करें.
  • फिर View Passbook पर क्लिक करें. अब अपना UAN Number और OTP डालें.
  • बस इतना करते ही आपके पीएफ अकाउंट में जमा पैसे की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

आशा करता हूँ अब आपको पीएफ का पैसा चेक करने की पूरी जानकारी मिल गई होगी.

इसे भी पढ़ें – अपने गांव की आवास योजना ग्रामीण सूची देखने की प्रक्रिया

Leave a Comment