अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और हर महीने आपकी सैलरी से पीएफ कटता है, तो ये लेख आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. हाल ही में सरकार ने PF अकाउंट में KYC करना अनिवार्य कर दिया है. पीएफ केवाईसी आप ऑनलाइन कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना आधार, पैन तथा कुछ अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना पड़ेगा. इस लेख में हमने ऑनलाइन पीएफ केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे PF e-kyc कर पाएंगे –
pf me kyc kaise kare, देखें प्रक्रिया –
Step-1: PF में Online KYC करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट -www.epfindia.gov.in पर जाएं.
Step-2: होम पेज पर Services सेक्शन में For Employee पर क्लिक करें. इसके बाद इस पेज पर Services के अंदर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) लिंक पर क्लिक करें.
Step-3: यहां आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा. इसमें अपना 12 digit का UAN नंबर, Password तथा कैप्चा कोड डालकर Sign in क्लिक करें.
Step-4: Sign in पर क्लिक करने के बाद एक Alert का एक Pop up मैसेज आएगा. इसमें Later पर क्लिक करें. इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे.
Step-5: अब एक डैशबोर्ड खुलेगा, जिसमें कई तरह के विकल्प होंगे. आपको ऊपर की तरफ Manage का ऑप्शन मिलेगा. इसके अंतर्गत KYC पर क्लिक करें.
Step-6: KYC पेज पर सबसे पहले Bank पर क्लिक करें. अब अपना Bank Account Number और IFSC कोड डालकर Verify IFSC पर क्लिक करें. बैंक अकाउंट वेरिफाई होने के बाद नीचे चेक बॉक्स में टिक लगाकर Save पर क्लिक करें.
Step-7: आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा. इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit करें. इस तरह आपके PF में आपका Bank Account Add हो जाएगा. अब आपको PAN add करना होगा.
Step-8: यहां PAN के ऑप्शन पर क्लिक करें और पैन कार्ड के डिटेल्स भरकर Save पर क्लिक करें. इसके बाद OTP Verification पूरा करें.
Step-8: इस तरह आपके PF KYC की डिटेल्स पीएफ अकाउंट में एड हो जाएगा और यह डाटा Pending KYC सेक्शन में दिखाएगा. संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच के बाद आपका PF KYC पूरा हो जाएगा.
इस तरह आप काफी आसानी से ऑनलाइन पीएफ केवाईसी कर सकते हैं.
Also Read: अपने गांव की आवास योजना कैसे देखें
पीएफ अकाउंट में ऑनलाइन केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर
- इसके अलावा लॉगिन करने के लिए आपके पास UAN number और Password होना चाहिए.
Note – ध्यान रहे कि e-KYC करने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए. अगर लिंक नहीं है, तो पहले आधार सेवा केन्द्र पर जाकर नंबर लिंक करवाएं.
PF में KYC कराने के फायदे –
सरकार ने अब PF में KYC करना अनिवार्य कर दिया है. केवाईसी कराने के कई सारे फायदे भी हैं :-
- अगर आप अपने पीएफ खाते से पैसे निकालना चाहते हैं, तो उसके लिए पहले आपको ऑनलाइन केवाईसी कराना होगा.
- KYC होने के बाद आपको PF से जुड़ी जानकारियां SMS के माध्यम से प्राप्त होने लगेगी.
- अगर आप नौकरी ज्वाइन करने के 5 साल पहले ही अपने पीएफ से पैसे निकालना चाहते हैं तो KYC होने पर निकाले गए पैसे का 10% TDS कटेगा. वहीं अगर आप KYC नहीं करवाते हैं, तो लगभग 35% TDS कटेगा.
दोस्तों, आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल में PF e-KYC करने के बारे में दी गई सभी जानकारी पसंद आई होगी.