आज के समय में हर कोई पैसों को बचत चाहता है. इसके लिए या तो वो शेयर बाज़ार में पैसा निवेश कर के बचत करते है या बैंक में जमा कर के पैसे बचत करते है. हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी योजना के बारे में बता रहे है जिसके माध्यम से आप पोस्ट ऑफिस में पैसे मासिक 500 रूपये जमा कर के अच्छा ख़ासा Return कर कमा सकते है. पोस्ट ऑफिस में RD कर के के आप अच्छी सेविंग के साथ ही अच्छा Return भी कम सकते है, आईये जानते है कैसे –
पोस्ट ऑफिस में ₹500 जमा करने पर 1 साल में कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस में आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा जमा कर सकते है और उस पर अच्छा Return कमा सकते है, बस जरूरत है तो सही प्लानिंग की. अगर आप पोस्ट ऑफिस में महीने की 500 रूपये की RD करवाते है तो उस पर आपको कितना Return मिलगा और 1 साल बाद उस पर कितना Return मिलेगा उसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बता रहे है.
- अगर आप हर हम 500 रूपये जमा करते है तो एक साल में आपकी जमा राशि होगी 6000 रूपये.
- पोस्ट ऑफिस पर आपकी कुल जमा राशि पर 7.1% की ब्याज दर दी जाती है ( हालांकि यह ब्याज दर बढती-घटती रहती है) तो आपकी जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज 234 रूपये होगा.
- इस तरह से आपकी कुल जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज सहित Return 6234 रूपये होगा.
यही राशि अगर आप 5 साल के लिए जमा करवाते है तो आपको मिलने वाला ब्याज एल साल के मुकाबले ज्यादा होगा. समझिये कैसे –
- जमा राशि – 30,000
- जमा पर ब्याज दर – 6060
- जमा राशि सही मिलने वाला Return – 36060
यह राशि 1 साल के मुकाबले ज्यादा होती है क्योंकि यह लम्बे समय के लिए रुकी हुई है और उस पर पोस्ट ऑफिस ब्याज भी ज्यादा देता है.
ALSO READ : पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 2 साल में कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस में 1 साल में कितना पैसा मिलेगा?
अगर आप एक साल के लिए पैसे जमा करते है तो उस पर आपको कितना पैसा मिलेगा, यह उस पर निर्भर करता है की आपका पैसा कितना जमा हुआ है और कितने साल के लिए हुआ है और उस जमा रकम पर कितना ब्याज मिला है. इसको हम एक उदहारण के साथ समझते है.
पोस्ट ऑफिस में पैसे कैसे जमा करवाये?
पैसा जमा करवाने के लिए आपको पहले पोस्ट ऑफिस में अपना एक खाता खुलवाना होता है जिसके बाद उस उस खाते ने मासिक रूप से एक निश्चित राशी, निश्चित समय के लिए हर माह जमा करवानी होती है. जैसे ही आपका जमा करवाने का समय पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपको वो पैसे वापस ब्याज सहित मिल जाती है.
पोस्ट ऑफिस में शोर्ट टर्म से ज्यादा लॉन्ग टर्म में ज्यादा Return मिलता है –
पोस्ट ऑफिस में अगर आप 1 साल के बजाय 5 साल के लिए पैसे जमा करवाते है तो उस पर एक साल के बजाय 5 साल में अधिक ब्याज मिलता है तो जो आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है.
ALSO READ : sbm report panchayat list