आज के समय में बचत ही एक ऐसा उपाय है जिसकी बदौलत हम भविष्य के लिए अच्छी फंडिंग बचा के रख सकते है. वैसे तो बचत करने के कई तरीके है परन्तु हम आपको पोस्ट ऑफिस में एक ऐसी बचत के बारे में बता रहे है जिससे आप काफी अच्छी बचत और साथ Return कमा सकते है. पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 2 साल में कितना मिलेगा? यह कैसे मिलेगा और कितना मिलेगा, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे है.
पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 2 साल में कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस में एक मात्र तरीका है RD, जिसकी सहायता से आप अच्छा ख़ासा Return कमा सकते है. पोस्ट ऑफिस में आपको 1000 रूपये से एक खाता खुलवाना होता है जिसमे आपको हर माह 1000 Recurring deposit के तौर पर जमा करवाने होते है. इसके बाद आपकी इस पूरी जमा राशि पर त्रेमासिक ब्याज दर मिलती है जो की बदलती रहती है. उसके आधार पर ही आपको जमा पैसा मिलता है?
Also Read: 50000 की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा
पोस्ट ऑफिस में 2 साल में कितना मिलेगा?
अगर आप पोस्ट ऑफिस में RD के जरिये 1000 हर माह 2 साल के लिए निवेश करते है तो ऐसे ऐसे में आपको कितना पैसा मिलता है वो एक उदाहरण के साथ समझते है. मान लीजिये की आप 2 साल के लिए निवेश करते है तो 2 साल में आपकी कुल जमा राशि 24000 रूपये हो जायेगी, अब पोस्ट ऑफिस अगर इस पर 6.5% का ब्याज देती है तो आपकी जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर की राशि 1,685 होगी जिसके बाद आपको मिलने वाले Return में कुल राशि 25,685 होगी.
वही अगर आप इस राशि को पूरे 5 साल तक निवेश करते है ऐसे में आपके द्वारा निवेश की गई राशि होगी 60,000 और उसी 6.5% ब्याज दर के हिसाब से आपको जमा पर ब्याज मिलेगा 10,989 और आपकी जमा राशि हो जायेगी 70,989 जो की काफी अच्छा निवेश माना जा सकता है. आप जितना ज्यादा समय के लिए पैसा रोकते है तो उस पर आपको उतना ही ज्यादा ब्याज मिलता है. हालाकि इसमें ब्याज दर बढती-घटती रहती है जो की पोस्ट ऑफिस पर निर्भर करती है.
Also Read: Dairy Farming Loan 2025
Post office में पैसे जमा कैसे करवाए ?
अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करते है तो उसके लिए आपको पहले यहाँ एक खाता खुलवाना होता है जिसके बाद उसमे हर माह की एक निश्चित तारीख को निश्चित राशि जो की 1000 रूपये है, जमा करवानी होती है. इन जमा पैसों पर ब्याज दर हर तीन माह मे जुड़ती है और उसके बाद समय पूरा होने पर वो राशि दे दी जाती है.
Post office में खाता कैसे खुलवाए ?
अगर आप पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाना चाहता है तो उसके लिए साधारण सा प्रोसेस है जिसमे आपको पोस्ट ऑफिस में जाना होता है और वहा पर खाते से जुड़ा फॉर्म भरना होता हो और उसके साथ ही जरुरी दस्तावेज लगाने होते है और उस फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में देना होता है जिसके बाद आपका खाता खुल जाता है, जिसके बाद उसमे आप अपना पैसा निवेश कर सकते है.
Also Read: PM Aadhar Card Loan Yojana