राजस्थान में सरकारी स्कूल को कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना के लिए राज्य सरकार द्वारा अर्ध-सरकारी के तौर पर गेस्ट टीचर ( Guest Faculty ) लगाये जा रहे है. सरकार द्वारा यह एक योजना के रूप में संचालित की जा रही है जिसमे स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा रहा है. जिसमें बढ़िया सैलरी भी मिलती है, इस पोस्ट में हम बता रहे हैं कि राजस्थान में अतिथि शिक्षक का वेतन कितना है –
अगर आप भी राजस्थान में मूल निवासी है और राजस्थान में सरकारी स्कूल और कॉलेजों में शिक्षक के तौर पर काम करना चाहते है तो ऐसे में आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है. Rajasthan guest faculty के रूप में आप आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपके पास कुछ जरुरी पात्रताएं और योग्यताएं होनी चाहिए. इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताई जा रही है.
राजस्थान में अतिथि शिक्षक की व्यवस्था –
राजस्थान में स्कूल के साथ ही राजस्थान की सरकारी कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के इस लिए योजना के तहत निजी तौर पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. इस योजना में उनकी / आवेदकों की पात्रता के अनुसार चुनाव किया जाएगा और उन्हें इस में लगाया जाएगा.
योजना का नाम | राजस्थान गेस्टफैकल्टी 2024 |
योजना का संचालन | राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा |
योजना में पात्र आवेदक | वो जो कॉलेज शिक्षक की पात्रता रखते है |
योजना में आवेदन | ऑफलाइन / ऑनलाइन |
राजस्थान की अन्य योजनायें | यहाँ क्लिक करें |
Also Read: एकल नारी पेंशन योजना राजस्थान
राजस्थान में अतिथि शिक्षक का वेतन –
वर्तमान में राजस्थान में अतिथि शिक्षक के तौर पर कार्य कर रहे टीचर्स का वेतन इस प्रकार है –
पोस्ट का नाम | मासिक सैलरी |
प्रथम श्रेणी शिक्षक | Rs.30,000/- |
द्वितीय श्रेणी शिक्षक | Rs.25,000/- |
तृतीय श्रेणी शिक्षक | Rs.21,000/- |
प्रशिक्षक | Rs.21,000/- |
लेब सहायक | Rs.21,000/- |
कॉलेज प्रोफेसर | Rs.60,000/- |
सहायक प्रोफेसर | Rs.45,000/- |
सह प्रोफेसर | Rs.52,000/- |
नोट – यह सैलरी और स्कूल और कॉलेज में दी जाने वाली सैलरी अलग हो सकती है.
कॉलेज और स्कूल में आवेदन कैसे करें?
किसी भी स्कूल और कॉलेज में आवेदन करने के लिए समय-समय में निकलने वाली भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करना होता है. जिसमे आवेदक के पास साक्षात्कार के जरिये आवेदन किया जा सकता है.
राजस्थान गेस्ट फैकल्टी की पात्रताएं –
अगर कोई आवेदन या अभियार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है वो उसके पास इन पात्रताओ का होना जरुरी है. .
- इसके लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
- राजस्थान से मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज से कम से कम Master degree की होनी चाहिए.
- इसके साथ ही आवेदक को NET या NET-JRF का एग्जाम क्लियर किया हुआ होना चाहिए.
- आवेदक के पास वैध दस्तावेज होने चाहिए और साथ ही उसके पास कॉलेज में पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए.
- इसके साथ ही कुछ कॉलेज में कम से कम यह नंबर होने चाहिए.
- College Professor के लिए – 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी/यूजीसी नेट।
- Assistant Professor के लिए – 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी + एसईटी/यूजीसी नेट
- Associate Professor के लिए – 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी + यूसीजी नेट/स्लेट/सेट
कोई भी आवेदक जो कॉलेज गेस्ट फैकल्टी में आवेदन करना चाहता है उसके पास यह निम्न योग्यता होनी चाहिए.
>Note अगर आप किसी सरकारी स्कूल में इस तरह की नौकरी करना चाहते है तो उसके लिए पास NET या NET-JRF का होना अनिवार्य नही है इसके लिए आवेदक पास Graduation + B.ed/ BSTC का होना ही काफी होता है.
Also Read: राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना (न्यू अपडेट)