देश में संचालित खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजस्थान में भी जरूरतमंद आम नागरिकों गेहू, शक्कर इत्यादि खाद्यान सामग्री दी जाती है. इसमें एक परिवार में जितने भी सदस्य है उन हर सदस्य को प्रतिमाह 5 किलों गेहू दिया जाता है. अगर आप भी इस योजना में पात्र है तो आप राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपका राशन कार्ड एक्टिव है या नही या आपने अब तक कितना गेहू लिया है. राजस्थान में राशन कार्ड को इस तरह से चेक कर सकते है.
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन चेक 2024 –
राजस्थान में NFSA के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को पर सदस्य के हिसाब से 5 किलों प्रति सदस्य गेहू दिया जाता है अगर आपका राशन BPL ( Below poverty line ) में आता है. आप अपने अपने राशन कार्ड को इस तरह से ऑनलाइन चेक कर सकते है.
योजना का नाम | राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन 2024 |
योजना का संचालन | राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान में राजस्थान कार्डधारक |
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन कैसेचेक करे | विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर |
ऑनलाइन वेबसाइट | https://food.rajasthan.gov.in/ |
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन चेक करे –
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है.
- Step 2 – इसके बाद इस पेज पर आपको राशन कार्ड सेक्शन में राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें वाले आप्शन पर आना होता है.
- Step 3 – इस पेज पर आने के बाद आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछी जाती है जैसे आपका जिले का नाम, क्षेत्र का प्रकार ( ग्रामीण और शहरी ), ब्लाक और नगर पालिका इत्यादि का चुनाव करने के बाद इसमें आपको अपने परिवार के मुखिया का नाम ( जिसके नाम से आधार कार्ड बना है ) वो लिख कर सर्च करना होता है.
इसके बाद उस जिले और ब्लाक में के सभी राशन की सूची मिल जाती है जिसमे आपके कार्ड का स्टेटस ( Active / Inactive ) इत्यादि मिल जाता है साथ ही उस राशन से जुड़ा विवरण भी आप देख सकते है.
इसे भी पढ़ें – भू नक्शा राजस्थान 2024: खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें
राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन चेक के फायदे –
राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन सूची को आप देख सकते है, जिसके यह निम्न फायदे है –
- इस पोर्टल पर ऑनलाइन किसी भी राज्य और जिले की जानकारी और उस जिले और ब्लाक से जुड़े सभी नागरिकों की सूची ऑनलाइन देख सकते है.
- इस पोर्टल पर राशन कार्ड के साथ ही इसमें उक्त नागरिक ने कितना राशन और कब-कब राशन प्राप्त किया है उसकी जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते है.
- आपका राशन कार्ड किस प्रकार का जैसे जैसे BPL, APL, AN इत्यादि की भी जानकारी ले सकते है.
- अगर आपका BPL में राशन कार्ड है तो ऐसे में आप खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रतिमाह ममुफ्त प्राप्त कर सकते है जो की प्रति सदस्य 5 किलों मिलता है.
राशन कार्ड राजस्थान को कैसे बनवाए –
अगर आप राजस्थान के मूल निवासी है और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो उसके लिए आप इसे ऑनलाइन भी बनवा सकते है. राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन बनवाने के लिए आप राजस्थान में अपने नजदीकी ई-मित्र और ग्राहक सेवा केंद्र पर आवेदन कर सकते है. राशन कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए SSO की सहायता से भी आवेदन कर सकते है.
इसे भी पढ़ें – (खुशखबरी) न्यूनतम मजदूरी दर में इजाफा, अब मिलेगा इतना पैसा