आज हर किसी के मन में एक ही सवाल है की सहारा का पैसा कब आएगा? अगर आपने भी पूर्व में सहारा में निवेश किया है और अब उन पैसों को निकालने की कोशिश कर रहे है तो आपके इस सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है.
Sahara ka paisa kab milega
सहारा इंडिया ने एक बार तो किश्त जारी कर के आवेदकों को उनके पैसे दे दिए है. अब अगली किश्त जब भी सहारा इंडिया जारी करेगी तो निवेशकों को उनके पैसे मिल जायेंगे. परन्तु इसके लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
अगर आपका भी सहारा में पैसा अटका है तो आपको हम इसके बारे में सब जानकारी दे रहे है की आखिर आपका सहारा में अटका हुआ पैसा कैसे आएगा? केंद्र सरकार ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर दी है और निवेशकों को उनका पैसा दिलाने की कोशिश कर रही है. सहारा इंडिया ने निवेशकों के पैसे वापस देने की घोषणा की थी और इस बाबत कई लोगो को उनके पैसे वापस भी दिए थे और जिनके पैसे नही आये है उनको भी जल्द ही पैसे मिल जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – सरकार देगी 1 लाख बेटियों को, लाडो प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पहली किश्त में कई निवेशकों को दिए है पैसे?
सहारा इंडिया ने हाल ही में कुछ निवेशकों के पैसे वापस दिए है जिन्हें उन्हें 11,000 की पहली किश्त जारी की थी और उनको पैसे दिए थे. सहारा इंडिया भी यही कोशिश कर रही है की उनके निवशकों को उनके पैसे वापस मिल जाए और उन्हें इस बाबत कोई नुकसान न हो.
अपना सहारा रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?
सहारा इंडिया की रिफंड सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक CRCS सहारा रिफंड पोर्टल (mocrefund.crcs.gov.in) पर जाना होगा।
वहां जाकर आप “Depositor Registration” विकल्प के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद लॉगिन करके “Application Status” के विकल्प पर क्लिक करके अपनी रिफंड स्थिति देख सकते हैं।
अपने पंजीकरण नंबर या मोबाइल नंबर के जरिए सूची में नाम खोजा जा सकता है। प्रक्रिया पूरी होने पर रिफंड की राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी
पोर्टल पर sahara refund के लिए इस तरह से करें आवेदन –
अगर आप इस पोर्टल पर आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको इस तरह से आवेदन करना होता है.
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है.
- Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको Depositor Registration वाले आप्शन पर आना होता है.
- Step 3 – इसके बाद इसमें आपको अपने आधार कार्ड के पिछले 4 अंक और अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को डालना होता है. इसके बाद इसमें आपको रजिस्टर करना होता है.
- Step 4 – आधार कार्ड मोबाइल otp वेरिफिकेशन की मदद से रजिस्टर करने के बाद इसमें आपको लॉग इन करना होता है और इसमें Deposit refund के नाम से आप्शन मिलता है जिसमे आपको अपने सहारा इंडिया अकाउंट से जुडी जानकारी भरनी होती है.
इस पोर्टल पर अपना Refund form भरने पर सबमिट करना होता है जिसके बाद जैसे ही सहारा अपनी अगली किश्त जारी करेगी तो उस समय आपका पैसा आपके खातें में आ जाएगा.
लोगो ने शुरू किया था विरोध –
जिन भी लोगो ने सहारा में निवेश किया था उन्होंने ने भी शुरुआत में काफी कोशिश की थी की उनका पैसा वापस मिल जाए परन्तु उनका पैसा उन्हें समय पर वापस नही मिला और उसके बाद निवेशकों ने कई तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन किये और हड़तालें की ताकि सरकार का उनकी और ध्यान आकर्षित हो और उनका पैसा वापस सपय पर उन्हें मिल सके.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 10 000
सरकार ने लिया एक्शन
सहारा इंडिया का पैसा काफी लोगो का अटका हुआ है और इस बाबत उन लोगो ने काफी हड़तालें की थी ताकि सरकार का उनकी और आकर्षित हो सके. इसी पर सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है और लोगो को जल्द ही राहत देने के सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की है जिस पर निवेशक आवेदन कर सकते है और उससे पैसा निकाल सकते है.आप भी सरकार के इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है और उससे पैसा निकलवा सकते है.
सरकार द्वारा जारी किया गया इस पोर्टल पर आप सहारा इंडिया के रिफंड के बारे में जानकारी ले सकते है. इसी पोर्टल के माध्यम से भी आप आवेदन कर सकते है ताकि आपका पैसा भी जल्द ही मिल सके.
इसे भी पढ़ें – samuh loan – महिला समूह लोन कैसे ले