sbm beneficiary list village wise (शौचालय लाभार्थी लिस्ट) 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत हर घर शौचालय बनवा रही है जिसमे जरूरतमंद के अनुसार लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के तौर पर 12 हजार रूपये दिए जायेंगे. इस योजना में जो पहले से ही लाभार्थी है उनकी सूची समय-समय पर सरकार द्वारा जारी कर दि जाती है. अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको यह पता करना होगा की क्या आपका नाम इस लिस्ट में है या नही? आईये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से और समझते है इसके बारे में – 

Swachh Bharat Mission, SBM beneficiary list Toilet Scheme 2024 – 

देश में इस योजना के तहत ऐसे जरूरतमंद जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर है और वो अपने घर पर शौचालय बनाना चाहते है तो उसके लिए इस योजना के तहत उन्हें हर माह 12,000 रूपये की आर्थिक सहायता दि जाती है जिस पैसों से वो अपने लिए घर पर शौचालय बना सकते है ताकि वो भी स्वस्थ भारत मिशन में अपना योगदान दे सके. 

योजना का नाम स्वस्थ भारत मिशन 2024
योजना का संचालन  केंद्र सरकार द्वारा
योजना के तहत लाभ लाभार्थियों को 12,000 रूपये की आर्थिक सहायता
योजना के लाभार्थी देश के जरूरतमंद आम नागरिक 
योजना से जुडी वेबसाइट swachhbharatmission.ddws.gov.in

Also Read:

 

SBM beneficiary list 2024 ऐसे चेक करें अपना नाम –

ऐसे लाभार्थी जो इस योजना के तहत अपना नाम देखना चाहते है की उनका नाम है या नही, तो वो इस प्रकार से अपना नाम देख सकते है. उसके आपको इस योजना से जुडी इसकी मुख्य वेबसाइट पर देखना होता है 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की मुख्य वेबसाइट पर आना होता है. 
  • Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद आपकी MIS पर क्लिक करना होता है. 
  • Step 3 – इसके बाद इस MIS के पेज पर आने के बाद आपको entry status of new house holder in SBM phase 2 के नाम एक आप्शन मिलता है जिस पर क्लिक कर के आप इस योजना के सभी लाभर्थियों के बारे में पता कर सकते है. 

आगे इस पर आपको वर्तमान साल और राज्य का नाम, जिले का नाम और ब्लाक का नाम का चुनाव करना होता है जिसके बाद उस ब्लॉक से जुडी पूरी जानकारी मिल जाती है जिसमे आप देख सकते है की आपका नाम है या नही. 

> Note : अगर आप राजस्थान से है तो आप JAN SOOCHNA पोर्टल के माध्यम से भी अपना नाम देख सकते है. 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले JAN SOOCHNA PORTAL की वेबसाइट पर आना होता है. 
  • Step 2 – इसके बाद इसमें आपको Schemes नाम के आप्शन पर आना होता है. 
  • Step 3 – इसके बाद इसमें आपको Schemes में SBM के नाम से योजना को सर्च करना होता है. 

इस पेज पर आने के बाद इसमें आपको अपने जिले के नाम और ब्लॉक का नाम का चुनाव करना होता है और उसके बाद इसमें आपको अपने गाँव का नाम का चुनाव करना होता है जिसके बाद आप अपने गाँव की सूची दे सकते है. 

Also Read:

 

SBM report Panchayat List 2024

Swachh Bharat Mission (SBM) – Grameen, Phase II” के तहत ग्रामीण पंचायतों के लिए नई 2024 सूची तैयार की जा रही है, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के ODF प्लस (Open Defecation Free Plus) और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस चरण में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ समुदाय प्रबंधित स्वच्छता परिसरों का निर्माण भी शामिल है। केंद्र और राज्य सरकारें वित्तीय सहायता प्रदान कर रही हैं, जिसमें फंड का आवंटन ग्रामीण पंचायतों के माध्यम से किया जाएगा।

योजना के तहत आर्थिक लाभ कैसे ले?

अगर आप इस योजना के तहत आर्थिक लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए इस योजना से जुड़ा ऑफलाइन फॉर्म भर के अपने नजदीकी ग्राम पंचायत में उसको भर और उसके साथ जरुरी दस्तावेज लगाकर जमा करवाना होता है जिसके बाद आपको योजना से जुड़ा लाभ मिल जाता है और पैसे आपके खातें में भेज दिए जाते है.

Leave a Comment