बिहार सीएचओ भर्ती 2024 – shs.bihar.gov.in cho vacancy

WhatsApp Group Join Now

बिहार राज्य सरकार ने बिहार सीएचओ भर्ती 2024 हेतु नोटीफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य ऑफिस के पदों पर भर्ती की जायेगी. CHO यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर भर्ती हेतु इसमें पात्र आवेदक आवेदन कर सकते है और भर्ती के तहत सरकारी नौकरी का सपना साकार कर सकते है. बिहार में एक पात्र आवेदक CHO कैसे बन सकता है, उनकी पूरी जानकारी इसमें हम बता रहे है. 

बिहार सीएचओ भर्ती 2024 – 

बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4500 CHO पदों पर भर्ती हेतु पात्र आवेदक 21 नवम्बर शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते है. इस परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से चयन किया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन हेतु पात्र आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.SC या इसके समकक्ष डिग्री का होना जरुरी है. 

भर्ती का नाम बिहार सीएचओ भर्ती 2024
जारीकर्ता विभाग बिहार स्वास्थ्य विभाग 
भर्ती में कुल पद 4500
आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवम्बर 2024 सायं 6 बजे तक
आवेदन करने की प्रक्रियां ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/ 

बिहार सीएचओ भर्ती हेतु आयु लिमिट – 

बिहार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु महिला और पुरुष आवेदन कर सकते है. इसमें आवेदन करने की पुरुष के लिए 42 साल और महिलाओं हेतु 45 साल है वही इसमें श्रेणी के अनुसार अतिरिक्त छुट भी दी जायेगी. 

ALSO READ : आंगनवाड़ी भर्ती किन किन जिलों में है (New Vacancy 2024)

बिहार CHO भर्ती में पदों की संख्या – 

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में आप इस वेकेंसी के बारें में अधिकारिक रूप से जानकारी ले सकते है. इसमें श्रेणीवार पदों की संख्या इस प्रकार है – 

श्रेणी महिला  सामान्य ( पुरुष एंव जनरल ) कुल पीडब्ल्यूबीडी कुल सीटें 
SC 137 1106 1243 1243
ST 8 47 55 55
Unreserved  243 736 979 979
EWS 86 159 245 245
BC 103 537 640 640
WBC 168 168 168
PWBD 24 24
कुल योग  4500

Note – उक्त पदों की संख्या में विभाग बदलाव द्वारा किया जा सकता है. विभाग के अधिकारिक Notification आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है. 

ALSO READ : Nal jal anurakshak list 2024 (लेटेस्ट अपडेट) वैकेंसी व बहाली

Bihar CHO भर्ती हेतु योग्यता और मुख्य बातें – 

बिहार में CHO की भर्ती हेतु आवेदक के पास यह निम्न योग्यताएं होनी चाहिए. 

  • आवेदक बिहार का होना चाहिए, हालंकि देश के अन्य राज्यों के आवेदक भी इसमें आवेदन कर सकते है परन्तु आरक्षण का लाभ केवल राज्य के आवेदकों को ही दिया जाएगा. 
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए इसके अलावा आवेदक को श्रेणी अनुसार रिजर्वेशन दिया जाएगा. 
  • इस भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा जिसमे जो अभियार्थी पास होगा उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयन होता है. 
  • आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग का कोर्स और साथ में CHO का 6 माह का सर्टिफिकेट होना चाहिए ( ज्यादा जानकारी आप विभाग के Notification ) से देख सकते है. 

CHO में आवेदन प्रक्रियां और फीस 

CHO भर्ती हेतु आवेदक विभाग की आधिकरिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और साथ ही नियमानुसार फीस का भुगतान करना होता है. इसमें श्रेणीवार फीस इस प्रकार है – 

  • SC/SC महिला और पुरुष – 250 रूपये
  • बीसी/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी – पुरुष – 500 रूपये और महिला 250 रूपये 
  • दिव्यांग और सामान्य महिला – 250 रुपये 

ALSO READ : Deendayal Antyodaya Yojana 2024: रोजगार के लिए पाएं ₹50,000

Leave a Comment