देश में महिला उधमियों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति ( SC/ST) के वर्ग के लोगो को विशेष रूप से अपना व्यापार शुरू करने के लिए और अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक में फिरने की जरूरत नही है. क्योंकि अब केंद्र सरकार इनके लिए स्टैंड अप इंडिया स्कीम का शुभारम्भ किया है. इस योजना के तहत नया व्यापार शुरू करने के लिए नए उधमियों को 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण दिया जाता है ताकि नए व्यवसायी अपना व्यवसाय शुरू कर सके. इस योजना के बारे में समझते है आसान भाषा में –
स्टैंड अप इंडिया स्कीम 2024 –
केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत ऋण लेने वाले व्यवसायी समूह में कम से कम एक महिला उद्यमी और SC/ST वर्ग के व्यक्ति के पास कुल कंपनी शेयर के 51% से अधिक शेयर होने चाहिए और कंपनी रजिस्टर होनी चाहिए. इस योजना में महिला उद्यमी और मुख्य रूप से अनुसूचित जाति ओर अनुसूचित जनजाति के व्यवसायी इसका लाभ ले सकते है. इसमें लोन की अवधि 7 से 18 माह तक रहती है और ब्याज दर बैंक का MCLR + 3% + टेन्योर प्रीमियम रहती है.
ALSO READ : बकरी पालन लोन सब्सिडी
योजना का नाम | स्टैंड अप इंडिया स्कीम 2024 |
योजना का संचालन | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी | महिला उद्यमी मुख्य रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यवसायी |
योजना के तहत मिलने वाला लोन | 10 लाख से 1 करोड़ तक |
योजना में आवेदन | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना की आधिकारिक वेबसाइट | https://standupmitra.in/ |
अब मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन –
स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत अब आवेदन करने वाले उधमियों को अपना व्यापार करने के लिए अब 10 लाख से 1 करोड़ तक की लोन की राशि दी जायेगी और इस लोन को आपको पुनः 7 से 18 माह में वापस बैंक को लौटना होता है. इस लोन की राशि पर ही ब्याज दर के तौर पर बैंक का MCLR + 3% + टेन्योर प्रीमियम देना होता है. यह लोन मुख्य रूप से महिला उधमियों को दिया जाता है ताकि वो अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके.
स्टैंड अप इंडिया स्कीम की विशेषताएं और मुख्य बातें –
इस योजना के तहत यह मुख्य बातें और इस योजना की विशेषताएं है –
- इस लोन पर कितनी व्याज दर लगेगी वो बैंक अपने स्तर पर तय करेगी जो MCLR + 3% + टेन्योर प्रीमियम से अधिक होगी.
- इस योजना में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उधमियों को दिया जाता है और कंपनी ओनर के समूह में कम से कम एक महिला होनी चाहिए और महिला या अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उधमियों के पास ईसका शेयर अंश 51 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए.
- पहली बार मेन्यूफैक्चरिंग या व्यापारिक क्षेत्रों में व्यवसाय शुरू करने वाले उधमियों को इसका लाभ दिया जाता है.
- इस लोन में मिलने वाली राशि 10 लाख से 1 करोड़ के अन्दर होनी चाहिए.
ALSO READ : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दर व सब्सिडी की जानकारी
स्टैंड अप इंडिया स्कीम में आवेदन कैसे करें?
इस योजना के तहत अगर कोई आवेदक आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए उसको यह प्रक्रियां अपनानी चाहिए.
Step 1 – इसके लिए आपको पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है जिसके बाद ऐसा कुछ इंटरफ़ेस दिखाई देता है.
Step 2 – इसमें पहले रजिस्टर करना होता है जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना होता है और मोबाइल वेरिफिकेशन से इसमें रजिस्टर करना होता है.
Step 3 – इसके बाद इसमें लॉग इन करने के बाद इसमें अपने व्यवसाय की जानकारी भरनी होती है जिसमें महिला प्रमोटर या SC/ST उधमी की 51 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है.
Step 4 – इसके बाद इसमें व्यवसाय और उधमी के अनुभव की जानकारी भी साझा करनी होती है जिसके बाद इसमें जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है और फॉर्म को सबमिट करना होता है. इसके बाद आपने फॉर्म की जांच की जाती है और उसके बाद आपको लोन की राशि दे दी जाती है.
यह है इस योजना से जुडी सामान्य जानकारी
ALSO READ : होम लोन पर 2.67 लाख की सब्सिडी कैसे मिल सकती है