देश में केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से एक परिवार में से अधिकतम 2 लड़कियों के 10 साल से अधिक उम्र होने के बाद एक निश्चित राशि जमा करवाने पर 21 साल तक की Maturity होने के बाद एक निश्चित राशि मिलती है जिसका उपयोग वो अपनी शादी में पैसों की कमी को पूरा करने में उपयोग हेतु कर सकते है. क्या आप जानते है की सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या हैं? अगर आप नही जानते है तो आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से –
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या हैं?
सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी योजना है जिसमे आपको काफी साल तक एक निश्चित राशि जमा करवानी होती है जिसके बाद आपको ब्याज और जमा राशि एक राशि मिलती है. इस योजना के कई फायदे है तो कई नुकसान भी है जो की इस प्रकार है जो इस प्रकार है –
ALSO READ : सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹5000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
लम्बे समय तक निवेश –
यह एक ऐसी योजना है जिसमे आपको काफी लम्बे समय तक यथा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम अनिश्चित साल तक पैसे जमा करवाने होते है. अगर कोई आवेदक इसमें निवेश करना शुरू करता है तो उसके बाद उसे वो राशि हर साल जमा करवानी होती है.
पैसे निकालने हेतु निश्चित है समय –
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान में यह एक सबसे बड़ा नुकसान है की इसमें आवेदकों को Maturity से पहले पैसे निकालने की अनुमति नही होती है. इसमें आवेदक द्वारा जितने भी पैसे जमा करवाए जाते है तो उसे वो 21 साल पहले नही निकाल सकते है. केवल आपातकालीन स्तिथि में ही 1-2 बार पैसे निकालने की अनुमति है.
ब्याज दर में असमानता –
एक सामन्य उदाहरण के तौर पर समझे तो हम इसमें यह जानते है की अगर हम RD या FD करवाते है तो इसमें मिलने वाली ब्याज दर निश्चित यानी फिक्स होती है वही अगर हम सुकन्या समृद्धि योजना की बात करें तो इसमें ब्याज दर निश्चित नही होती है बल्कि यह बढती-घटती रहती है. इस वजह से भी सुकन्या समृद्धि योजना का यह एक नुकसान माना जाता है.
ALSO READ : 12वीं में कितने परसेंट पर 25000 मिलेगा 2024 MP
वही इसमें वर्तमान में महंगाई दर से भी कम ब्याज दर देय होती है. वही अगर आप SIP या किसी और जगह पैसे निवेश करते है तो उससे आपको काफी अच्छा फायदा देय होता है.
बहु-उद्देश्य न होकर एक ही उद्देश्य होना-
इस योजना का उद्देश्य एक ही है जिसमे लड़कियों की शादी हेतु पैसे जमा करना है. इसके अलावा इसमें और कोई उद्देश्य नही है. अगर कोई लड़की अपनी पढाई के लिए इन पैसों का उपयोग करना हो तो नही कर सकते है.
केवल लड़कियों के लिए योजना –
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत केवल लड़कियों के लिए ही की गई है. इसमें किसी भी प्रकार से लड़के आवेदन नही कर सकते है. वही इसमें एक निश्चित राशि हर माह जमा करवानी होती है जो की कम से कम 250 रूपये प्रति वर्ष है. अगर आप एक निश्चित राशि जमा नहीं करवाते है तो ऐसे में आपका यह खाता बंद हो जाएगा.
यह है इस योजना से जुड़े कुछ नुकसान. हालांकि यह एक अच्छी योजना है उनके लिए जो लड़कियों को बोझ समझते है. लड़कियों की शादी के लिए इससे काफी फायदा होता है.
ALSO READ : गरीब लोन योजना