यूपी गन्ना रेट 2024 25 (cane up.in)

WhatsApp Group Join Now

देश में गन्ना उत्पादन के लिए उत्तर प्रदेश में पूरे देश के जाना जाता है. उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादन में सबसे अग्रणी है. गन्ना एक ऐसी फसल है जिसे खरीब और रबी, दोनों समय में बोई जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को इस हेतु राहत दी है और इसमें गन्ने के भाव बढाने का फैसला किया है ताकि किसानों को इसका पूर्व लाभ मिल सके. यूपी गन्ना रेट 2024 25 में लगभग 25 रूपये बढाने का ऐलान किया है. 

यूपी गन्ना रेट 2024 25

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा गन्ना की फसल पर किसानों को आर्थिक लाभ देने हेतु 25 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ा कर 350 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है. यह रूपये पहले 325 रूपये प्रति क्विंटल था. गन्ना किसानों द्वारा सबसे ज्यादा बोई जाती है. चुकी यह खरीब और रबी दोनों की फसलों में बोई जाती है इसलिए इस फसल की खेती भी ज्यादा की जाती है. 

कब तक बढ़ेगी यूपी गन्ना रेट 2024 25 – 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में इसकी घोषणा की गई है की गन्ने की फसल का दाम बढाया जाएगा, हालंकि इसके लिए उत्तर प्रदेश गन्ना समिति द्वारा 15 नवम्बर तक इसको लाइव कर दिया जायेगा.

यूपी गन्ना रेट 2024 25 से पहले भी की गई थी बढ़ोतरी – 

वर्तमान में योगी सरकार ने इस फसल पर दम बढ़ाये है वही इससे पूर्व में भी बहुजन समाज पार्टी की सरकार के समय साल 2017 में इस फसल की रेट में बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले 2017 में इस फसल की कीमत 115 रूपये प्रति क्विंटल थी. 

ALSO READ : बालू चालान चेक करें (बिहार सरकार)

यूपी गन्ना रेट 2024 25 पर किसान संघ की राय – 

गन्ने की फसल पर सरकार द्वारा बधाई गई इस रेट पर किसान संघ की अपनी राय है. इसमें किसान संघ ने इस बढ़ी 25 रूपये प्रति क्विंटल पर आपत्ति जताई है और कहाँ है की यह रेट काफी कम है. किसान संघ का मानना है की यह अप्रयाप्त है क्योंकि गन्ने की फसल की बुहाई में खर्चा भी बढ़ा है. 

किसान यूपी गन्ना पर्ची कैसे देख सकते है ? 

उत्तर प्रदेश के किसान अपने गन्ने की पर्ची इस तरह से देख सकते है. यह है आसान प्रक्रियां – 

Step 1  इसके लिए आपको सबसे पहले विभाग की इस वेबसाइट पर आना होता है. जिसके बाद इस तरह का यूजर इंटरफ़ेस दिखाई देता है. 

Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर नीचे की और किसान भाई अपने आँकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे उस पर आना होता है. जिसके बाद इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देता है. इस पर आपको कई तरह की जानकारी को भरना होता है जैसे की इस इमेज में बताया गया है. 

इसके बाद आप जैसे ही इस इसमें अपनी जानकारी भरते है तो उसके बाद आपके फसल से जुडी जानकारी आपके सामने आ जाती है.  

ALSO READ : पीएम किसान 2000 कैसे चेक करें

देश में गन्ना उद्योग काफी तेजी से विकसित हो रहा है ऐसे में किसानों को उनके हक का पूरा पैसा मिलना चाहिए. सरकार और किसान संघ इस हेतु प्रयासरत है किसानों के लिए बेहतर करने की कोशिश कर रही है. 

Leave a Comment