यदि आप उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। होली में आपको मिल सकता है फ्री गैस सिलिंडर बिना 1 रुपये भी दिए। जी हाँ! आपको बता दें कि साल में 2 बार दीपावली और होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार पात्र उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलिंडर देती है। इस बार फ्री में गैस सिलिंडर लेने के लिए आपको क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दे रहे हैं –
फ्री गैस सिलिंडर पाने के लिए करवाएं केवाईसी –
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत करीब 1 करोड़ 75 लाख लाभार्थियों विशेष रूप से साल भर में 2 बार फ्री गैस सिलिंडर देने का नियम बनाया गया है। इसका लाभ दीपावली और होली के मौके पर आप तय तारीखों के बीच ले सकते हैं।
लेकिन दोस्तों फ्री गैस सिलिंडर का लाभ पाने के लिए जरुरी है कि आप अपनी केवाईसी यानी अपने दस्तावेजों का पुनः सत्यापन करवाएं। आइये आगे जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा –
अगली पोस्ट – मेरे नाम पर कितने सिम है चेक कैसे करें
इस तरह करें अपनी एलपीजी गैस कनेक्शन की केवाईसी –
आपकी उज्जवला केवाईसी हुई है या नहीं यह आप इस प्रक्रिया द्वारा चेक भी कर सकते हैं और पेंडिंग केवाईसी कम्पलीट भी कर सकते हैं।
- अपनी गैस कनेक्शन की ई केवाईसी हेतु आप अधिकारिक वेबसाइट www.mylpg.in खोलें
- यहाँ होम पेज पर ही आपको LPG ID भरने के लिए बॉक्स मिल जाएगा इसे फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
- इसमें इंडियन गैस, भारत गैस और HP गैस कनेक्शन धारक LPG ID डाल सकते हैं
- यह करने के बाद आप अपने गैस कनेक्शन कंपनी की वेबसाइट पर आ जायेंगे
- यहाँ आपको अपनी आधार डिटेल, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फोटो खींच कर केवाईसी कम्पलीट कर लेना है
- इसके बाद आप उज्जवला योजना में फ्री सिलिंडर की पूरी सब्सिडी पाने के लिए योग्य हो जायेंगे।
सिलिंडर खरीदते समय आपको पूरे पैसे देने होने लेकिन आपको कुछ टाइम बाद पूरे पैसे सरकारी सब्सिडी के तौर पर बैंक खाते में आ जायेंगे।
LPG आईडी क्या होती है?
एलपीजी आईडी, जिसे उपभोक्ता संख्या भी कहा जाता है, एक 17 अंकों का अद्वितीय नंबर होता है जो प्रत्येक एलपीजी गैस कनेक्शन धारक को दिया जाता है। यह नंबर आपके गैस एजेंसी और आपके खाते की पहचान करने के लिए उपयोग किया जाता है।
उज्जवला योजना में फ्री सिलिंडर पाने के लाभार्थी व केवाईसी करने की लास्ट डेट –
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी उज्जवला कनेक्शन धारक, होली में फ्री सिलिंडर पाने या कहें पूरे पैसे अनुदान के रूप में पाने के पात्र हैं।
बात करें अगर अगर केवाईसी कराने की आखिरी तारीख की तो यह सरकार द्वारा 31 मार्च 2024 तक रखी गयी है।
एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी का पोर्टल का लिंक – खोलें
उज्ज्वला योजना में कितने कनेक्शन धारक हैं?
पूरे देश में उज्जवला योजना के अंतर्गत पूरे देश में करीब 9 करोंड़ कनेक्शन मोदी सरकार ने दिए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को वर्तमान में गैस सिलिंडर लेने पर 300 रुपये की छूट मिल रही है।
उज्जवला स्कीम में देश के ऐसे परिवारों की महिलाओं को जोड़ा गया है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।
अगली पोस्ट – आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती नियम 2024